उज्जैन, अग्निपथ। चुनाव के चलते शहर में हर तरफ मतदाताओं को लुभाने का दौर चल रहा है। वहीं आचार संहिता उल्लघंन का डर भी इसी के चलते राजनीतिक दल लगातार सावधानी रख रहे हैं। परन्तु फिर भी बात लीक हो जाती है और लोगों की भीड़ राशन, नोट आदि लेने पहुंच जाती है।
ऐसा ही वाकया आगर रोड के पास मकोडिया आम चौराहे पर हुआ। यहां महिलाओं की भीड़ नोट बांटने की सूचना पर पहुंची। मीडिया भी पहुंची और उन्होंने भाजपा पार्षद को घेर लिया। उनसे पर्ची नहीं मिलने की शिकायत की। मीडिया को देख भाजापा पार्षद पंकज चौधरी असहज हो गए। उनका कहना था कि उन्होंने अपने चुनाव में भी पैसा नहीं बांटा था अब क्या बांटेंगे। वे इसकी निंदा करते हैं और इस तरह की गतिविधियां नहीं होनी चाहिए।
वहीं नागौरी अस्पताल के संचालक के भाई ने भी इस तरह की घटना से इनकार किया है। उनका कहना है कि भाजपा विधायक पारस जैन का कार्यक्रम सुबह था। उसमें लोग आए थे। पार्षद पंकज चौधरी ने कार्यक्रम कराया था। परन्तु नोट बांटने की जानकारी उन्हें नहीं है। इस मामले में उत्तर विधानसभा से दावेदार विक्की यादव का कहना है कि उनकी टीम को नोट बांटने की जानकारी मिली थी, इसलिए टीम वहां पहुंची थी। वे इलाके में मतदाताओं को लुभाने की निंदा करते हैं और आचार संहिता पालन के लिए सभी से आग्रह कर रहे हैं। चुनाव आयोग में भी इस घटना की सबूत के साथ शिकायत की जाएगी।