ई-रिक्शा दुकान पर चोरों ने किया हाथ साफ करीब सवा लाख रुपए का सामान ले उड़े

देवास, अग्निपथ। शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले फौजी नगर क्षेत्र में स्थित एआर बैटरी और ई-रिक्शा दुकान पर अज्ञात चोरों ने बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान में पीछे से प्रवेश किया और ई-रिक्शा में लगने वाले बैट्रियों सहित चार्जर चुरा ले गए।

गुरुवार सुबह दुकान संचालक पहुंचा तो चोरी की वारदात के बारे में पता चला। पीडि़त गुलरेज अली ने बताया कि मेरी ई-रिक्शा की दुकान है। मैं बैटरियां भी बेचता हूं। बीती रात 12 फीट की दुकान फांदकर चोर दुकान में घुसे और उन्होंने मेरी गाडियों से बैटरियां निकाली और चार्जर चुराकर ले गए। चोर करीब एक से डेढ़ लाख रुपए कीमत की बैटरियां चुराकर ले गए। चोर-गल्ले में रखे कुछ रुपए भी निकाल ले गए। पुलिस को सूचना देकर आवेदन दे दिया है। पुलिस मौके पर भी पहुंची थी। मामले को पुलिस ने जांच में लिया है।

चैकिंग के दौरान सोने-चांदी और नकदी के साथ एक व्यक्ति धराया

देवास, अग्निपथ। पुलिस आचार संहिता लगने के बाद लगातार शहर में चैकिंग अभियान चला रही है। इसी दौरान एक व्यक्ति बुधवार रात को अपने साथ सोना चांदी व नगदी रुपए लेकर जा रहा था जिसे पुलिस ने पकड़ा और उसे कोतवाली थाने ले जाया गया। पुलिस ने युवक की थैली से 125 ग्राम सोना, 250 ग्राम चांदी और एक लाख 80 हजार रुपए नकदी जब्त किए है। मौके पर पहुंची तहसीलदार सपना शर्मा ने पंचनामा बनाया।

देर रात तक कार्रवाई चलती रही। लेकिन व्यक्ति कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। मामले में तहसीलदार सपना शर्मा ने बताया कि सुभाष चौक में चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा है। जिसके पास से 125 ग्राम सोना, 250 ग्राम चांदी और एक लाख 80 हजार रुपए नकदी सहित 75 रुपए के सिक्के भी जब्त किए है। उसे पकड़ा और उससे जब बिल मांगा गया तो बिल नहीं दिखा पाया।

भारत निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता लगाई है। ऐसी स्थिति में पचास हजार रुपए से अधिक राशि के लिए बिल या दस्तावेज दिखाना अनिवार्य है। बिल प्रस्तुत नहीं कर पाए है तो आदर्श आचार संहिता के तहत हमने यह जब्त किए है। आगामी कार्रवाई के लिए हम इसको जिला निर्वाचन कार्यालय में नगदी निराकरण समिति के समक्ष भेज देंगे। व्यक्ति द्वारा बताया गया कि यह आभूषण व नकदी रुपए सुभाष चौक से इंदौर ले जाने के लिए निकले थे।

Next Post

अर्जुन के बाण: उज्जैन दक्षिण सीट से प्रत्याशी का चयन कांग्रेस का साहसिक निर्णय

Sat Oct 21 , 2023
अर्जुन सिंह चंदेल चुनावी बिगुल बज चुका है। मात्र 27 दिनों बाद पुरे मध्यप्रदेश के साथ ही उज्जैन जिले के मतदाता भी अपने जनप्रतिनिधियों के चयन हेतु मतदान करेंगे। उज्जैन जिले की सातों विधानसभा सीटों के लिये प्रत्याशी चयन में पहले भारतीय जनता पार्टी से पिछडऩे के बाद काँग्रेस ने […]