एसपी के स्टिकमैन ने महिला को कूदने से बचाया
देवास, अग्निपथ। सीएसपी के गनमैन की पत्नी ने एसपी कार्यालय की छत पर चढकऱ किया आत्म्हत्या का प्रयास बताया जा रहा है की दोनों ने लव मैरिज किया है। कुछ समय से दोनों के बीच में विवाद चल रहा है। कल अचानक महिला आत्महत्या करने की नियत से एसपी कार्यालय पहुंच गई और कार्यालय के उपर से कूदने का प्रयास किया गया लेकीन गनीमत रही की एसपी के स्टीकमैन ने महीला का कूदने से बचा लिया महीला देवास सीएसपी के गनमैन आरक्षक संजीव की पत्नी है।
कुछ समय पहले भी महिला को काउंसलिंग कर समझाइश दी गई थी। कल फिर काउंसलिंग की गई। देवास डीएसपी हरिनारायण बाथम ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की महिला आरक्षक संजीव की पत्नि है। जिनका कोर्ट मैरिज हुआ है। चार पांच माह पूर्व भी महिला शिकायत लेकर एसपी कार्यालय आई थीं। तब महिला को समझाया गया था। महिला संतुष्ट होकर वापस चली गईं थीं।
कल फिर महिला एसपी कार्यालय की छत पर चढ़ गई थी हमने उसे समझा कर नीचे बुला लिया बुला कर उसको समझाइश भी दी गई है उसके पति को भी बुला लिया गया है दोनो को टी आई के सुपुर्द कर दिया गया है। दोनो काउंसलिंग की जाएगी।