शहीद पुलिसकर्मियों की दी गई श्रद्धांजलि

उज्जैन, अग्निपथ। 21 अक्टूबर को प्रतिवर्ष पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है। शनिवार को देवासरोड पुलिसलाइन पर शहीद स्मारक पर ड्युटी के दौरान अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान परेड में आईजी संतोषकुमार सिंह, डीआईजी अनिल कुशवाह, एसपी सचिन शर्मा, एएसपी जयंतसिंह राठौर, गुरूप्रसाद पारशर, नितेश भार्गव सहित सभी थानों के सीएसपी, टीआई और पुलिसकर्मी शामिल हुए। परेड़ और श्रद्धांजलि के बाद शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को स मान भी किया गया।

मुनिनगर स्थित मकान में लगी आग

उज्जैन, अग्निपथ। मुनीनगर में शनिवार दोपहर एक बंद मकान में आग लग गई। धुआं निकलता दे ा आसपास के लोगों परिवार को सूचना दी। परिवार घर पहुंचा और ताला खोला। फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई थी।

बताया जा रहा है मकान भावना दहरिया का है। जो एडीएम कार्यालय में रीडर है। वह दोपहर में बाार गई हुई थी। उसी दौरान आगजनी होना सामने आया है। पडोसियों के सूचना पर घर लौटी भावना ने ताला खोला। फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। जानकारी सामने आई है कि आग शार्ट सर्किट से लगी थी और एक कमरे में रखा सामान और कपड़े जले है। आगजनी की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई थी। बड़ा नुकसान नहीं होने पर मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

Next Post

जलती चिता का स्टेटस अपलोड कर युवक ने खाया जहर

Sat Oct 21 , 2023
उपचार के दौरान हुई मौत, दीपावली बाद थी शादी उज्जैन, अग्निपथ। मोबाइल पर जलती चिता का स्टेटस डालने के बाद युवक ने जहर खा लिया था। हालत बिगडऩे पर दोस्तों को कॉल किया। उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां शुक्रवार-शनिवार रात उसकी मौत हो गई। चिमनगंज थाना क्षेत्र के फाजलपुरा […]