जलती चिता का स्टेटस अपलोड कर युवक ने खाया जहर

उपचार के दौरान हुई मौत, दीपावली बाद थी शादी

उज्जैन, अग्निपथ। मोबाइल पर जलती चिता का स्टेटस डालने के बाद युवक ने जहर खा लिया था। हालत बिगडऩे पर दोस्तों को कॉल किया। उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां शुक्रवार-शनिवार रात उसकी मौत हो गई।

चिमनगंज थाना क्षेत्र के फाजलपुरा में रहने वाले विनय पिता महेश राठौर को शुक्रवार दोपहर उसके दोस्त दीपक और पवन चौहान जिला अस्पताल लेकर आये थे। विनय ने जहरीला पदार्थ खाने के बाद दोनों को कॉल किया था। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उपचार के लिये भर्ती किया। जानकारी लगने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गये थे। रात में उपचार के दौरान विनय की मौत हो गई। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया।

भाई सर्वेश ने बताया कि विनय की सगाई हो चुकी थी, शादी होने वाली थी। लेकिन उसका प्रेम प्रसंग किसी ओर युवती से चल रहा था। जो कुछ दिनों से दबाव बना रही थी कि सगाई तोडक़र उससे शादी करे। वह डिप्रेशन में रहने लगा था। उसके मोबाइल पर जलती चिता का स्टेटस लगा मिला है, जो शुक्रवार सुबह उसने अपलोड किया था। स्टेटस के साथ लिखा था इतने भाव भी मत खा जिंदगी…। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर जांच में लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। परिजनों के साथ दोस्तों और प्रेमिका के बयान दर्ज किये जाएंगे।

देशी कट्टे के साथ गिरफ्त में आये दो बदमाश

उज्जैन, अग्निपथ। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने 2 बदमाशों को शुक्रवार-शनिवार रात हिरासत में लिया। जिनके पास से देशी कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट प्रकरण दर्ज कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया है। नागझिरी थाना पुलिस रात्रि गश्त पर निकली थी। मालनवासा क्षेत्र में बदमाश मयूर पिता नरेन्द्र सोलंकी पुलिस को देख भागने लगा। उसके खिलाफ पूर्व में कई अपराधिक मामले दर्ज है।

शंका होने पर पुलिस ने पीछा किया और हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से देशी कट्टा बरामद हो गया। वहीं चिमनगंज पुलिस ने सूचना मिलने पर आगररोड मंगलनगर चौराहा से करण पिता मनोहर वर्मा को हिरासत में लिया। उसके पास से भी कट्टा बरामद हुआ है। करण क्षेत्र का बदमाश है और उसके खिलाफ डराने-धमकाने, मारपीट और अवैध वसूली के प्रकरण दर्ज है। 2 थाना क्षेत्र में बदमाशों के पास मिले अवैध हथियार पर पुलिस ने आ र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर दोनों को जेल भेजा है।

Next Post

तीन कारों से दिनभर में बरामद किये 17 लाख रुपए

Sat Oct 21 , 2023
जिले में एसएसटी-एसएफटी का चैकिंग अभियान उज्जैन, अग्निपथ। शहर में चुनाव के मद्देनजर एफएसटी की टीम वाहनों की चैकिंग कर रही है। शनिवार को दिनभर में तीन क्षेत्रों से 17 लाख रूपये बरामद किये गये। इससे पहले शुक्रवार शाम और रात को ग्रामीण क्षेत्रों में 7.43 लाख की बरामदगी की […]