चैकिंग के दौरान पुलिस व प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई
महिदपुर, अग्निपथ। विधान सभा चुनाव के मद्दे नजर शनिवार को महिदपुर पुलिस एवं कार्यपालिक अधिकारी महिदपुर सन्तुष्टी पाल व उनकी टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान आंबेडकर चौक महिदपुर से एक व्यक्ति लोकेश पिता कैलाशचन्द्र शर्मा (37) निवासी सोगानी कालोनी महिदपुर के बैग से नगदी 7 लाख 90 हजार रुपए मिले।
जिसके बारे में संदेही द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर मौके पर फ्लाईंग स्क्वाड द्वारा चुनाव में दुरुपयोग की आशंका देखते जप्त किया गया। टीम द्वारा चौक बाजार सराफा से भी चैकिंग के दौरान जगदीश पिता गोपीचन्द्र सोनी (48 साल) निवासी 13 चम्बल मार्ग मण्डी चौराहा के पास नागदा के पास रखे बैग की तलाशी ली गई । बैग के अन्दर 8 किलोग्राम चाँदी के आभूषण मिले। जिनकी कीमत लगभग 8 लाख 22 हजार 75 रुपये है। जिसके संबंध में संदेही द्वारा खरिदी बिक्री का कोई बिल प्रस्तुत नहीं करने पर उक्त चाँदी को भी टीम द्वारा जप्त किया गया ।
कार्यवाही में एसडीओपी महिदपुर श्री सुनील कुमार वरकड़े, कार्यपालिक दण्डाधिकारी महिदपुर सन्तुष्टी पाल व फ्लाईंग स्क्वाड निरीक्षक राजवीर सिंह गुर्जर, उनि विकाससिह देवड़ा, उनि मंगलसिह भाबर, सउनि.शान्तिलाल भण्डारी, आरक्षक मोहरसिंह मिलन, प्रवीण सिंह कुशवाह, आदिराम केवट, वीरसिंह यादव, राघव गुर्जर व मिथुन मौजूद थे।