आगर में निकली विशाल चुनर यात्रा, 10 गरबा मंडल की एक हजार से अधिक बालिकाए हुई शामिल
आगर मालवा, अग्निपथ। जिला मुख्यालय पर जय भवानी ग्रुप के तत्वाधान में विशाल व भव्य चुनर यात्रा निकाली गई। इस चुनर यात्रा में शामिल 10 बैंड और झांकियां आकर्षण का केन्द्र बनी। पुरी यात्रा के दौरान शहर के 10 गरबा मंडलों की 1 हजार से अधिक बालिकाएं अपने ग्रुप के साथ गरबा नृत्य करते हुए चल रही थी। नगरवासियों ने पूरे मार्ग में पुष्प वर्षा कर चुनर यात्रा का स्वागत किया गया।
पुरानी कृषि उपज मंडी से निकली इस चुनर यात्रा में मां कालका, दुर्गा, भवानी, हनुमान का वेश धारण किए कलाकार शामिल हुए। वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित नाटिका का रूपांतरण पुराना अस्पताल चौराहे सहित अन्य स्थानों पर किया गया। इस नाट्य रूपांतरण ने शहर वासियों को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। चुनर यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए जिसमें सबसे अधिक संख्या महिलाओं व युवतियों की थी। चुनर यात्रा माधवगंज रोड, पुराना अस्पताल चौराहा, सती रोड़, सरकार बाड़ा, गोपाल मंदिर, महावीर मार्ग, लक्ष्मणपुरा होते हुए कालका माता मंदिर पहुंची जहां कालका माता को चुनर चढ़ाई गई। मार्ग में आने वाले सती के चबूतरे पर भी जय भवानी ग्रुप के सदस्यों द्वारा माता को चुनार चढ़ाई गई।
पूजा अर्चना के बाद चढ़ाई चुनर
चुनर यात्रा गुफा बडऱ्ा स्थित तुलजा भवानी मंदिर पहुंची जहां पूजा अर्चना के बाद मां तुलजा भवानी को 51 मीटर लंबी चुनर चढ़ाई गई। ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी कन्या भोज का आयोजन किया गया, जिसमें साढ़े चार हजार से अधिक कन्याओं के अलावा महिला पुरूष व बच्चों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। जय भवानी गु्रप के संयोजक अमित अजमेरा ने बताया कि देर रात तक भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।