चुनाव के कारण पूरक परीक्षा स्थगित नहीं होगी

 विक्रम विश्वविद्यालय ने टाइम टेबल जारी किया, 31 से शुरू होगी

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर की पूरक परीक्षाओं के संचालन का रास्ता साफ हो गया है। अभी तक विधानसभा चुनाव के कारण परीक्षा स्थगित करने का सुझाव अन्य कॉलेज प्राचार्यों ने दिए थे। कुलपति ने कहा कि परीक्षाएं स्थगित नहीं होंगी। विश्वविद्यालय 31 अक्टूबर से परीक्षाएं कराएगा। परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। सभी केंद्रों पर निर्देश दिए हैं।

विधानसभा चुनाव के कारण विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली पूरक परीक्षा को स्थगित करने के लिए संभाग के कुछ कॉलेजों से पत्र आया था। प्राचार्यों ने परेशानी बताई थी कि चुनाव में कॉलेज भवन को प्रशासन द्वारा अधिग्रहीत किया है। इसलिए उनके कॉलेज में परीक्षाएं होना संभव नहीं है।
कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे ने बताया कि पूरक परीक्षा स्थगित नहीं की जा रही है। जहां परेशानी है, वहां के कॉलेज को छोडक़र अन्य कॉलेज को केंद्र बनाकर परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा विभाग ने परीक्षा कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है।

तीन दिन चलेगी पूरक परीक्षा

विश्वविद्यालय द्वारा प्राइवेट व रेगुलर की वार्षिक प्रणाली की स्नातक स्तर पर बीए, बीकॉम, बीएससी, बीकॉम ऑनर्स, बीएचएससी, बीबीए, बीसीए तृतीय वर्ष की पूरक परीक्षाएं 31 अक्टुबर से 4 नवंबर तक दोपहर 3 से शाम 6 बजे की शिफ्ट में होगी। पूरक परीक्षा के लिए प्रत्येक जिले में एक परीक्षा केंद्र रहेगा।

बीए, बीएड, एलएलबी की परीक्षा 27 अक्टूबर को

16 सितंबर हुई तेज बारिश के कारण बीए, बीएड, बीएससी, बीएड चौथा सेमेस्टर, बीए, एलएलबी आठवां सेमेस्टर, एलएलबी छठा सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान जिले के कई परीक्षा केंद्रो पर विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए थे। ऐसे परीक्षार्थियों के लिए विश्वविद्यालय ने 27 अक्टूबर को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे की शिफ्ट में परीक्षा आयोजित कराने के लिए दो केंद्र निर्धारित किए हैं। इनमें विधि की परीक्षा के लिए नागझिरी क्षेत्र में स्थित शासकीय विधि महाविद्यालय और शिक्षा पाठ्यक्रम की परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय के सुमन मानविकी भवन को परीक्षा केंद्र निर्धारित किया है।

Next Post

पुलिस ने चैकिंग के दौरान मादक पदार्थ व 1.66 करोड़ नगदी बरामद की

Sun Oct 22 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। विधानसभा चुनाव व आदर्श आचार संहिता के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक उज्जैन सचिन शर्मा द्वारा शहर में जिले के सीमावर्ती थानों के अंतरराज्यीय सीमा बॉर्डर चेक पोस्ट पर सख्ती से वाहन चैकिंग, संदिग्धों की चैकिंग करने के सख्त निर्देश दिए गए। इसी क्रम में जिले के समस्त थाना […]