महिदपुर, अग्निपथ। जैसी की संभावना जताई जा रही थी कि विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही विरोध के स्वर उभरेंगे। उसी अनुरूप शनिवार को भाजपा द्वारा महिदपुर विधानसभा से बहादुर सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया गया। उसकी प्रतिक्रिया में भाजपा की ओर से सशक्त दावेदार एवं जिला पंचायत सदस्य प्रताप सिंह आर्य व उनके समर्थकों द्वारा तीव्र आक्रोश व्यक्त किया गया।
हालांकि प्रताप सिंह आर्य ने अपने समर्थकों को सडक़ पर सार्वजनिक रूप से विरोध प्रदर्शन करने के बजाय ताबड़तोड़ अपने हितैषियों, शुभचिंतकों व कार्यकर्ताओं के साथ त्रिस्तरीय बैठकें आयोजित कर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं व आम जनता की भावनाओं के विपरीत लिए गए। निर्णय पर शीघ्र पुनर्विचार करने की मांग की गई है।
साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि यदि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व घोषित प्रत्याशी के अपने निर्णय में परिवर्तन नहीं करता है तो प्रतापसिंह आर्य निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महिदपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरेंगे। बैठकों में उपस्थित भाजपा के अनेक नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शपथ लेकर हर स्थिति में प्रताप सिंह आर्य को विजय श्री दिलाकर भयमुक्त महिदपुर बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं समाज जन उपस्थित थे।