वीरों का गहना है शस्त्र, देश-समाज की रक्षा में उपयोगी-चंदेल

राजपूत समाज ने किया शस्त्र पूजन, आचार संहिता के बीच प्रतीकात्मक शस्त्रों का पूजन

उज्जैन, अग्निपथ। चामुण्डा माता चौराहे पर स्थित बिजासन माता मंदिर में विजयादश्मी पर मंगलवार सुबह 11.30 बजे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में राजपूत समाज का 30वां शस्त्र पूजन समारोह राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के आरम्भ में बिजासन माता जी पुजा उपरान्त विधि-विधान से शस्त्र पूजा की गयी। आचार संहिता का पालन करते हुए शस्त्र पूजन का कार्यक्रम प्रतीकात्मक रूप से किया गया। कार्यक्रम का संचालन शहरअध्यक्ष-राजेंद्रसिंह राठौड़ ने किया। आभार राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर हरदयालसिंह एडवोकेट ने माना। दशहरे पर शस्त्र पूजा के महत्व पर श्री चंदेल जी ने प्रकाश डालते हुए कहा कि शस्त्र वीरों का गहना है जिससे देश की रक्षा की जाती है।

इस अवसर पर प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष द्रूपदसिंह पंवार, युवा विंग के शहर अध्यक्ष आनंदसिंह खींची, मलखानसिंह लिखित, अनिलसिंह राजपूत, लाखनसिंह असावत, राजेशसिंह दीक्षित, अर्जुनसिंह सिकरवार, लालसिंह गौर,शक्तिसिंह बैस, मनोजसिंह तंवर,अशोकसिंह तोमर, राघवेंद्रसिंह भदोरिया,चंन्द्रभानसिंह राजपूत,इन्दरसिंह जादौन, चंद्रभानसिंह चंदेल, कुॅंवर कर्णसिंह एडवोकेट, विवेकसिंह परिहार,धनसिंह चौहान, राजेन्द्रसिंह सोलंकी,शरदसिंह चौहान, बृजेशसिंह भदोरिया,दिलीपसिंह चौहान भूपेंद्रसिंह सोलंकी,गोपालसिंह चौहान बबलू ठाकुर बलवन्तसिंह राजपूत मोहनसिंह कुशवाह, जयपालसिंह राठौड़,विजयसिंह ठाकुर, प्रवीणसिंह चौहान,ईश्वरसिंह गहरवार,सावंतसिंह चौहान,देवेन्द्रसिंह भदौरिया,भूपेन्द्रसिंह कुशवाह,राजेन्द्र दिखित आदि ने शस्त्र पूजन समारोह में उत्साह से भाग लिया।

जानकारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर हरदयालसिंह एडवोकेट ने दी।

विजयादशमी पर पुलिस लाइन में हुआ शस्त्र पूजन, आईजी-एसपी ने किया हर्ष फायर

उज्जैन, अग्निपथ। विजयादशमी पर शस्त्र पूजन की परंपरा पुलिस लाइन में निभाई गई। एसपी ने भूरा कद्दू काटकर पूजन का पूरा किया। आईजी ने हर्ष फायर कर सभी को दशहरा पर्व की बधाई दी। पुलिस लाइन के साथ जिले के थानों पर भी थाना प्रभारी के मौजूदगी में पूजन के साथ हर्ष फायर किया गया।

देवासरोड नागझिरी स्थित पुलिस लाइन में विजयादशमी पर शस्त्रों के पूजन की परंपरा वर्षो से चली आ रही है। मंगलवार की सुबह 10 बजे से पूजन की तैयारी शुरू हो गई थी। 11 बजे आईजी संतोष कुमार सिंह, एसपी सचिन शर्मा पूजन की शुरूआत की। मंत्रोच्चार के साथ पंडि़त ने हवन शुरू किया। आधे घंटे तक चली पूजा के बाद एसपी ने भूरा कद्दू काटकर पूजन का परंपरा को पूरा किया।

उसके बाद पुलिस बैंड ने राष्ट्रीय गीतों की प्रस्तुति दी। वही आईजी-एसपी ने हर्ष फायर किया और सभी को विजयादशमी (दशहरा) पर्व की बधाई दी। शस्त्र पूजन में एके 47, थ्री नॉट थ्री गन, पिस्टल, इंसास, रिवाल्वर, पिस्टल और रायफल रखी गई थी। उसके बाद पुलिस विभाग के 45 वाहनों, 13 अश्वों की पूजा की गई। वाहनों पर पुष्पमाला और श्री फल चढ़ाया गया। वहीं अश्वों को गुड़ खिलाकर तिलक लगाया गया। एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि शस्त्र पूजन की परंपरा काफी पुरानी है। पूजन कर यही प्रार्थना की जाती है कि पुलिस को कभी शस्त्रों का उपयोग नहीं करना पड़े।

थानों में 11 बजे बाद हुआ पूजन

जिले के थानों में भी शस्त्र पूजन किया गया। सुबह पथ संचलन की ड्युटी में तैनात पुलिस 11 बजे थानों पर पहुंची और शस्त्र पूजन किया। थाना प्रभारियों की मौजूदगी में हुए पूजन के बाद पुलिस ने थाना परिसर में हर्ष फायर कर सभी को दशहरा पर्व की बधाई दी।

पूजन के बाद जमा किये शस्त्र

विजयादशमी पर्व पर शस्त्रपूजन की परंपरा में लोगों ने भी घरों में अपने लायसेंसी शस्त्रों का पूजन किया। उसके बाद आदर्श आचार संहिता लगी होने पर शस्त्र लेकर थानों पर जमा करने पहुंचे। वैसे अधिकांश लोगों ने इस बाद पहले ही अपने शस्त्रों को थाने में जमा कर दिया था। एक-दो दिन में सभी लायसेंसी शस्त्र जमा कर दिये जाएगें। जिले में 4 हजार के लगभग लायसेंसी शस्त्र है।

Next Post

विक्रम परिक्षेत्र के10 केंद्रों पर होंगी पूरक परीक्षाएं

Tue Oct 24 , 2023
मतदान से पहले स्नातक स्तर की तृतीय वर्ष की पूरक परीक्षाएं, शहर में बनाए दो केंद्र उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय ने आखिरकार स्नातक स्तर की तृतीय वर्ष की पूरक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान से पहले यह परीक्षाएं पूरी करवा ली जाएंगी। विश्वविद्यालय […]