मतदान से पहले स्नातक स्तर की तृतीय वर्ष की पूरक परीक्षाएं, शहर में बनाए दो केंद्र
उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय ने आखिरकार स्नातक स्तर की तृतीय वर्ष की पूरक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान से पहले यह परीक्षाएं पूरी करवा ली जाएंगी। विश्वविद्यालय परिक्षेत्र में 10 केंद्रों पर यह परीक्षाएं होंगी। उज्जैन सहित तीन जिलों में दो-दो परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी।
अलग-अलग पाठ्यक्रमों की इन परीक्षाओं में दो हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव 2023 के चलते निर्वाचन कार्यों में विश्वविद्यालय के अलावा संबद्ध महाविद्यालयों के भी कई प्राध्यापकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके कारण पूरक परीक्षाओं को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। सबसे ज्यादा मुश्किल स्नातक तृतीय वर्ष की पूरक परीक्षाओं को लेकर थी। क्योंकि कई विद्यार्थी पूरक परीक्षा पास होने के बाद स्नातकोत्तर में प्रवेश लेना चाहते हैं।
इसलिए विश्वविद्यालय ने सबसे पहले स्नातक स्तर की तृतीय वर्ष की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया है। इनमें बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएचएससी, बीबीए, बीसीए और बीकॉम ऑनर्स के तृतीय वर्ष की पूरक परीक्षाएं शामिल हैं। चुनाव के कारण परीक्षाओं पर असर नहीं पड़े, इसलिए परीक्षा कार्यक्रम इस तरह तैयार किया गया है, जिससे नवंबर के पहले सप्ताह में ही इन परीक्षाओं को संपन्न करवा लिया जाए।
इन परीक्षाओं के लिए उज्जैन, मंदसौर और देवास जिले में दो-दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनके अलावा परिक्षेत्र के प्रत्येक जिले में एक-एक केंद्र बनाया गया है। कुल 10 केंद्रों पर परीक्षा होगी। उज्जैन में विश्वविद्यालय के अध्ययनशाला परिसर में स्थित सुमन मानविकी भवन और शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में परीक्षाओं के केंद्र बनाए गए हैं।
स्नातक स्तर के तृतीय वर्ष की पूरक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। चुनावी ड्यूटी के कारण परीक्षाओं पर असर नहीं पड़ेगा। प्रथम और द्वितीय वर्ष की पूरक परीक्षाओं सहित अन्य मुख्य परीक्षाएं भी समय पर संचालित की जाएंगी।
-प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय