उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात घर लौट रहे मजदूर को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां कुछ देर चले उपचार के बाद मौत हो गई। मंगलवार सुबह पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। तराना के ग्राम इटावा में रहने वाला राधेश्याम पिता बगदीराम यादव (40) सोमवार शाम ग्राम पलवा रिश्तेदारी में कार्यक्रम होने पर आया था। जहां से देर रात बाइक से घर लौट रहा था। ग्राम कचनारिया मोड पर सामने से तेजगति में आये अज्ञात चार पहिया वाहन ने उसे कुचल दिया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला।
राधेश्याम गंभीर घायल हो गया था। ग्रामीणों ने 108 ए बुलेंस और पुलिस को सूचना दी। उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के लिये भर्ती किया और उसके पास मिले मोबाइल के आधार पर परिजनों को सूचना दी। परिजन जिला अस्पताल पहुंचते उससे पहले राधेश्याम की मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी ने मामले में मर्ग कायम कर मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान परिजनों ने बताया कि मृतक मजदूरी करता था और 2 बच्चों का पिता था। मामले की जांच घट्टिया थाना पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस दुर्घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
पिता की फटकार के बाद दोस्त के साथ लापता हुआ नाबालिग
उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात दो नाबालिग लापता हो गये। एक के पिता ने दोनों को देर रात घूमता देख घर चलने के लिये फटकार लगाई थी। परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई है।
इंदिरानगर में रहने वाला वरूण पिता दादाराव (14) शाम को सेठीनगर में रहने वाले दोस्त गगन पिता सुरेन्द्र बैस (14) के साथ सायकल से लालबाई-फूलबाई अखाड़े जाने का बोलकर निकला था। दोनों अखाड़े नहीं गये और पुरूषोत्तम सागर घूमने चले गये। रात 9 बजे वरूण के पिता घर लौट रहे थे। उन्होने पुत्र की सायकल देखी तो पुत्र को देखने पुरूषोत्तम सागर के अंदर पहुंचे। जहां पुत्र वरूण दोस्त गगन के साथ दिखाई दिया।
देर रात तक दोनों को घूमता देख उन्होने फटकार लगाई और घर चलने को कहा। पिता आगे निकल गये, लेकिन एक घंटे बाद भी वरूण और उसका दोस्त वापस नहीं लौटते। दोनों की तलाश शुरू की गई। गगन के परिजनों से पूछताछ कर पता किया गया कि दोनों आये कि नहीं। गगन भी देर रात तक घर नहीं लौटा था। दोनों के लापता होने पर परिजन तलाश में निकले।
रातभर तलाश की गई, सुबह तक कुछ पता नहीं चलने पर दोनों के परिजनों ने चिमनगंज थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने नाबालिग होने पर अपहरण का प्रकरण दर्ज किया है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे है। मंगलवार शाम तक दोनों का पता नहीं चल पाया था।