उन्हेल रोड पर तेजगति से दौड़ती कार ने 2 बाइकों को मारी टक्कर; चार की मौत

दर्दनाक हादसे में एक बाइक में लगी आग

उज्जैन, अग्निपथ। तेजगति से दौड़ती कार ने बुधवार दोपहर 2 बाइक को टक्कर मार दी। दोनों बाइक पर उन्हेल और माकडोन के दंपति सवार थे। चारों की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दुर्घटना के बाद एक बाइक में आग लग गई और कार पलटी खा गई। जिसका चालक शराब के नशे में धुत था, जो घायल हुआ है।

भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि उन्हेलरोड पर ग्राम गुढ़ा में दोपहर 2 बजे के लगभग तेजगति से दौड़ती कार ने सामने से बाइक पर आ रहे द पति को टक्कर मारी दी। कार का संतुलन बिगड़ गया था, उसने दूसरी बाइक को टक्कर मारी जिसे पर भी द पति सवार थे। दोनों के गिरते ही कार उनके ऊपर से निकल गई। चालक कार लेकर भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन सडक़ से नीचे उतरने के बाद कार भी पलटी खा गई। दुर्घटना के बाद एक बाइक में भीषण आग लग गई थी। सूचना मिलते ही चकरावदा टोल की ए बुलेंस के साथ भैरवगढ़ थाने की 108 ए बुलेंस मौके पर पहुंच गई।

दोनों बाइक पर सवार दम्पतियों की मौत हो चुकी थी। कार में सवार चालक गंभीर घायल हो चुका था, जो नशे में धुत था। उसे टोल की ए बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचा गया। वहीं मृतक द पतियों को 108 ए बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जिनकी पहचान माकडोन के रहने वाले मुंशी खां और जुबैदा के रूप में हुई।

वहीं मरने वालों में दूसरे द पति जसवंत लखारा और उसकी पत्नी निर्मला निवासी उन्हेल होना सामने आये। उनके पास मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। भैरवगढ़ टीआई जगदीश गोयल ने बताया कि कार चालक विनोद पिता रूगनाथ निवासी उन्हेल होना सामने आया है। जिसे परिजन जिला अस्पताल से उपचार के लिये निजी अस्पताल लेकर चले गये है। मामले में मर्ग कायम कर दोनों मृतक द पतियों का पोस्टमार्टम कराया गया है।

वहीं दुर्घटना को लेकर जांच की जा रही है। घायल चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया जाएगा।

नागदा कार्यक्रम से लौट रहे थे दम्पति

दुर्घटना में मृत मुंशी खां और जुबेदा के परिजन कुछ देर में जिला अस्पताल पहुंच गये थे। जिन्होने बताया कि पूरा परिवार नागदा पिपलोदा बागला रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में गया था। जहां दम्पति बाइक से और परिवार के अन्य सदस्य चार पहिया वाहन से वापस माकडोन लौट रहे थे। दूसरी बाइक पर सवार जसंवत लखारा के परिजनों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी खरीददारी के लिये उज्जैन जा रहे थे। जसंवत की पत्नी गांव में चुडिय़ों की दुकान चलती है। वहीं मुंखी खां के परिजनों का कहना था कि परिवार खेती किसानी करता है।

टक्कर के बाद दूर-दूर गिरे दम्पति

बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि मुंशी खां और उसकी पत्नी टक्कर होने के बाद दूर-दूर जा गिरे थे। वहीं जसंवत और निर्मला के गिरते ही कार ऊपर से निकल गई। जिससे उनके पूरा शरीर क्षत-विक्षत हो गया। उनकी बाइक कुछ दूरी तक घिसाई थी, जिसके चलते बाइक में आग लग गई थी। पुलिस ने बताया कि दोनों के शवों को एकत्रित कर कपड़े में बांधकर अस्पताल लाया गया।

Next Post

दिन दहाड़े बाइक से एक लाख रुपए से भरा बैग उड़ाया

Wed Oct 25 , 2023
कचोरी व बण्डल माचिस के पैसे देने के दौरान घटी घटना बडऩगर, अग्निपथ। शहर के भीड़ भरे शिवाजी रोड से एक बार फिर दिन दहाड़े रूपये से भरा बैग उड़ाने की घटना हो गई। जिस बैग को चोर ले गए वो एक बाइक के हैंडल पर टंगा हुआ था। बैग […]
chori bag