त्यौहार पर दो फेरे में चलेगी इंदौर-जयपुर सुपरफास्ट

रेलवे लाइन रेल सफर

उज्जैन, अग्निपथ। त्योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से जयपुर के लिए दो फेरे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 09701 जयपुर इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल 25 अक्टूबर एवं 01 नवम्बर बुधवार को जयपुर से 21.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (03.35/03.50, गुरुवार), उज्जैन (05.25/05.30) एवं देवास (06.10/06.12) होते हुए गुरुवार को प्रात: 07.15 बजे इंदौर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09702 इंदौर-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल 26 अक्टूबर एवं 02 नवम्बर गुरुवार को इंदौर से 22.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास (22.56/22.58), उज्जैन (23.40/23.45) एवं नागदा (01.10/01.25, शुक्रवार) होते हुए प्रात: 07.45 बजे जयपुर पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा, उज्जैन एवं देवास स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में फस्र्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। यह स्पेशल ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी।

त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही इस स्पेशल ट्रेन के एक ट्रिप में कुल 18 कोच रहेंगे जिसमें लगभग 1200 से अधिकयात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी।

Next Post

उन्हेल रोड पर तेजगति से दौड़ती कार ने 2 बाइकों को मारी टक्कर; चार की मौत

Wed Oct 25 , 2023
दर्दनाक हादसे में एक बाइक में लगी आग उज्जैन, अग्निपथ। तेजगति से दौड़ती कार ने बुधवार दोपहर 2 बाइक को टक्कर मार दी। दोनों बाइक पर उन्हेल और माकडोन के दंपति सवार थे। चारों की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दुर्घटना के बाद एक बाइक […]

Breaking News