मृतक की नहीं हुई शिनाख्त, एफएसएल टीम के आने पर उतारा गया शव
उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात रेलवे ब्रिज के एंगल पर रस्सी बांध एक व्यक्ति ने गले में फंदा डाल लिया। गुरूवार सुबह ब्रिज से उसका शव देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। जीआरपी मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया गया। जांच के बाद शव को उतारा गया और जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष लाया गया। जिसकी शाम तक शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
जीआरपी ने बताया कि सुबह 6 बजे के लगभग नीलगंगा जबरन कालोनी के सामने रेलवे ब्रिज से एक व्यक्ति शव रस्सी के फंदे पर कुछ लोगों ने लटका देखा। मामले की सूचना नीलगंगा थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मामला जीआरपी क्षेत्र का है। जीआरपी जानकारी मिलने पर पहुंची और जांच शुरू की। एफएसएल टीम को बुलाया गया। करीब 4 घंटे तक शव ब्रिज के एंगल पर लटका रहा। जांच टीम के आने पर मामला आत्महत्या से जुड़ा होना सामने आने पर शव को फंदे से उतारा गया। जीआरपी ने बताया कि देर शाम तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसके पास से कोई दस्तावेज भी नहीं मिला है। आसपास के लोगों ने भी पहचाने से इंकार कर दिया है।
आसपास के जिलों में मृतक के फोटोग्राफ भेजे गये है और गुमशुदा लोगों की जानकारी मांगी गई है। शिनाख्त नहीं होने की स्थिति में पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कराया जाएगा।
सी केबिन के पास भी मिली लाश
बुधवार-गुरूवार रात 12.30 बजे रेलवे के सी केबिन के पास एक युवक का पटरियों से जीआरपी ने शव बरामद किया। मृतक के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान रामनरेश पिता अमरसिंह गुर्जर (34) निवासी इंदौर के रूप में हुई। सूचना मिलने पर परिजन जिला अस्पताल पहुंच गये थे। गुरूवार सुबह जीआरपी ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। पुलिस के अनुसार परिजन कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं थे। जिसके चलते बयान दर्ज नहीं हो पाए है। संभावना जताई जा रही है कि रात में ट्रेन से गिरने पर उसकी मौत हुई है। परिजनों को बयान के लिये बुलाया जाएगा, उसके बाद ही मृतक के संबंध में स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।