फ्लाइंग स्क्वाड की चैकिंग में कार से मिले 10 लाख

उज्जैन, अग्निपथ। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा शहर में विधानसभा चुनाव को देखते हुए चैकिंग अभियान चलाया गया है। गुरूवार शाम सेठीनगर चौराहा पर कार से 10 लाख रूपये बरामद किये गये है। रूपयों के संबंध में दस्तावेज नहीं मिलने पर जप्त करने की कार्रवाई की गई है।

माधवनगर एएसआई लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि एफएसटी के साथ सेठीनगर चौराहा पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान एक कार को रोक तलाशी ली गई। जिसमें रखे 10 लाख रूपये बरामद किये गये है। एफएसटी अधिकारी मोहम्मद सादिक खान द्वारा कार सवार रामसिया सिंह बघेल से बड़ी मात्रा में नगद रूपये के साथ परिवहन करने के दस्तावेज मांगे गये। जो उपलब्ध नहीं करा पाये। जिसके चलते रूपये जब्त करने की कार्रवाई की गई है। विदित हो कि विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू की गई है।

निर्वाचन आयोग ने 50 हजार रूपये से अधिक की नगदी लेकर परिवहन करने पर दस्तावेज दिखाने के निर्देश जारी किये गये है। चुनाव में राशि का उपयोग मतदाताओं को लुभाने के लिये ना हो इसके चलते एफएसटी गठित की गई है। पूरे जिले में वाहनों की चैकिंग की जा रही है। पिछले दिनों जिले में 1 करोड़ 66 लाख से अधिक की नगदी, आभूषण, शराब और मादक पदार्थ पकडने की कार्रवाई एफएसटी कर चुकी है। प्रतिदिन नगद राशि और आभूषण बरामद करने का आंकड़ा बढ़ रहा है। जब्त की गई राशि और आभूषणों के संबंध में एक समिति गठित की गई। जिसके समक्ष जप्त राशि धारक को दस्तावेज प्रस्तुत करना होंगे। राशि और आभूषण वापस लौटाने का निर्णय जांच के बाद समिति द्वारा लिया जा रहा है।

Next Post

भाजपा आलोट प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद ने 9 साल से बकाया किराया 9 लाख 9 हजार की राशि जमा की

Thu Oct 26 , 2023
पूर्व सांसद द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय में 9 लाख 9 हजार की राशि जमा कर नो ड्यूज प्रमाण पत्र लिया गया उज्जैन, अग्निपथ। विधानसभा चुनाव में आलोट से भाजपा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय द्वारा 9 साल बाद विक्रम विश्वविद्यालय के आवासीय मकान का किराया एवं […]