लगातार क्षेत्र में बढ़ती जा रही है चोरी, नहीं हो रही पुलिस गश्त
धार, अग्निपथ। नौगांव थाना क्षेत्र में लगातार चोरियों का दौर बढ़ता जा रहा है। इस कारण लोग दहशत में है। बुधवार रात को अनारद वेयर हाऊस कालूसिंह पिता शंकर सिंह के गोदाम में रखी करीब 65 क्विंटल सोयाबीन चोर चुरा ले गए। रात्रि 2 से 3 बजे के बीच वारदात हुई। सुबह कालूसिंह खेत में गोडाउन पर गया तो ताला टूटा देखकर वारदात का पता चला।
फरियादी ने पुलिस को बताया कि ताला टूटा देखकर वह अंदर गया तो वहां की बिजली कनेक्शन कटा हुआ था और गोदाम में रखी लाखों रुपए कीमत की सोयाबीन गायब थी। वेयरहाउस से चोरी करने वाला की संख्या भी अधिक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बदमाश दो पिकअप वाहन से वेयरहाउस में सोयाबीन चोरी करने आए थे। आवेदक द्वारा गाँवो में लगे सीसीटीवी भी खंगाले गए उसके भी पिकअप जाते हुए नजर आए है।
नहीं होती है ग्रामीण क्षेत्र में गश्त
कहने को तो पुलिस थाना है मगर ग्रामीण क्षेत्र में गश्त के नाम पर बस खाना पूर्ति की जाती है वहीं क्षेत्र में लगातार चोरियां बढ़ती जा रही जिसको लेकर बुधवार रात्रि भी लाखों रुपए की सोयाबीन की चोरी हो गई पुलिस थाना में आवेदन लेकर इति श्री कर दी गई । ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के गश्त न करने से चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है नया थाना बनने के बाद इलाकों में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। क्योंकि की रात में पुलिस की गश्त कम होने चोरी की घटनाएं बढ़ी जा रही हैं। इस मामले में नौगांव थाना प्रभारी सविता चौधरी से जानकारी लेनी चाही तो उनका कहना था कि अभी जुलूस में हुई थाने जाकर पता करती है फिर ही बताऊँगी।