प्याज के बाद अब टमाटर ने पकड़ी रफ्तार

80 रुपए किलो बिक रहा प्याज, टमाटर के भाव 40 पर

उज्जैन, अग्निपथ। प्याज के बाद अब टमाटर के बढ़ते भाव ने घरों में लोगों की रसोई का बजट बढ़ा दिया है। आवक कम होने की वजह से बाजार में टमाटर के दाम एक सप्ताह के भीतर दोगुना हो गए हैं। मंडियों में टमाटर की आवक में कमी आई है। वहीं अच्छी क्वालिटी का टमाटर अभी भी बाजार में कम ही है। वहीं प्याज के खेरची भाव 80 रुपए किलो तक बने हुए हैं।

मक्सी रोड सब्जी मंडी में एक सप्ताह पहले तक टमाटर के भाव 15 से 20 रुपए किलोग्राम तक बने हुए थे लेकिन बीते एक सप्ताह के भीतर टमाटर की आवक कम हुई है। नया टमाटर नहीं आ रहा है। इसकी वजह से टमाटर के दाम बढ़ गए हैं। वहीं वजह है कि टमाटर अब खेरची मंडी में 30 से 40 रुपए किलोग्राम तक बिक रहा है।

मैथी के भाव उतरे

क्वालिटी में अंतर के कारण टमाटर के दामों में लगभग 10 रुपए का यह अंतर है। इधर, मैथी के दाम लगभग 8-10 दिनों के भीतर तेजी से कम हो गए हैं। करीब 8-10 दिन पहले तक मैथी के दाम 200 रुपए किलोग्राम तक पहुंच गए थे लेकिन नई आवक आई तो अब खेरची मंडी में मैथी के दाम 60 रुपए किलोग्राम तक हो गए हैं।

भोपाल में 25 रुपए किलो प्याज खरीदने के लिए उमड़ी भीड़, फुटकर रेट 80 रुपए तक पहुंचे

भोपाल। प्याज आम लोगों की आंखों में आंसू ला रही है। फुटकर बाजार में रेट 80 रुपए किलो तक पहुंच चुके हैं। एक सप्ताह में कीमतें दोगुनी हो गई है। इस महंगाई से राहत देने के लिए नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया अब ट्रकों में भरकर 25 रुपए किलो में प्याज बेच रहा है। भोपाल के कई इलाकों में मंगलवार को प्याज बेची गई।

शाम 5 बजे जैसे ही 18 क्विंटल प्याज से भरा ट्रक अशोका गार्डन चौराहे पर पहुंचा, सस्ती प्याज खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिला, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लाइन में लगे हुए थे। प्रति व्यक्ति 2 किलो प्याज 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से दी जा रही थी। सस्ती प्याज मिलने की खबर मिलते ही आसपास के इलाकों से भी लोग पहुंचे और लाइन में लग गए।

करीब 2 घंटे से कम समय में ही पूरा ट्रक खाली हो गया। एनसीसीएफ फील्ड ऑफिसर मोहम्मद राशिद ने बताया कि भोपाल आम लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए 25 रुपए किलो के हिसाब से प्याज दे रहे हैं। महंगाई कंट्रोल करने सरकार और एनसीसीएफ जुटे हुए हैं। भोपाल में 8 से 10 लोकेशन पर ट्रकों को ले जाया जा रहा है। जब तक बाजार में रेट घट न जाए, तब तक सस्ती प्याज लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी।

Next Post

धर्मशाला बुकिंग कैंसिल करने की बात पर मारपीट

Tue Oct 31 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। धर्मशाला में की बुकिंग कैंसिल करने की बात पर विवाद की स्थिति बन गई। धर्मशाला मैनेजर और उसके पुत्र ने बुकिंग कराने वाले के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में कुमावत धर्मशाला की बुकिंग रितेश पिता […]