उज्जैन, अग्निपथ। धर्मशाला में की बुकिंग कैंसिल करने की बात पर विवाद की स्थिति बन गई। धर्मशाला मैनेजर और उसके पुत्र ने बुकिंग कराने वाले के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में कुमावत धर्मशाला की बुकिंग रितेश पिता रामकिशोर तिवारी निवासी अवंतिपुरा ने कराई थी। जहां मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी के वार्ड भ्रमण के दौरान कार्यकर्ताओं को आराम करने और भोजन की व्यवस्था होनी थी। बुकिंग के बाद धर्मशाला के मैनेजर बाबू को कांग्रेस का चुनावी कार्यक्रम होने का पता चला तो उसने बुकिंग कैंसिल करने की बात कही। जिसको लेकर रितेश और बाबू में विवाद की स्थिति बन गई।
बाबू का पुत्र दीपक अजमेरी भी धर्मशाला पहुंच गया और रितेश के साथ मारपीट की गई। रात में हुए घटनाक्रम के बाद रितेश ने मामले की शिकायत थाने आकर दर्ज कराई। मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। रितेश का कहना था कि उसने बुकिंग के 2 हजार रूपये भी जमा कराये थे।
घर के बाहर नाले में मिली वृद्ध की लाश
उज्जैन, अग्निपथ। घर के बाहर नाले से मंगलवार सुबह वृद्ध की लाश मिली है। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। पुत्र ने मौके पर ही पहचान कर ली। आशंका जताई गई कि लघुशंका के दौरान गिरने पर मौत हुई है।
नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि एकतानगर क्षेत्र के नाले में सुबह 7.30 बजे के लगभग एक वृद्ध का शव पड़ा होने की सूचना आसपास के लोगों ने दी थी। पुलिस पहुंची तो शव उल्टा पड़ा हुआ था, जिसे बाहर निकाला गया। लोगों ने शव देख रामकिशोर पिता गंभीर रायकवार (50) के रूप में की। मृतक घटनास्थल के समीप रहने वाला था। परिजनों को बुलाने पर नींद से जागा पुत्र बाहर आया। जिसने मृतक का पिता होना बताया।
परिजनों ने आशंका जताई कि अलसुबह लघुशंका के लिये बाहर आये होगें, उसी दौरान नाले में गिरे। रात को घर में ही सोए थे। पुत्र का कहना था कि पिता सुबह जल्द जाग जाते थे और बाहर बने नाले के पास ही लघुशंका करने जाते थे। पुलिस के अनुसार नाला बहता हुआ है। गिरने के बाद सिर में चोंट लगने से वापस नहीं उठ पाये और डूबने से मौत हो गई। फिलहाल मर्ग कायम किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामला स्पष्ट होगा।