यूपी से भागे बच्चे को किसान ने संदिग्ध से बचाया

अजमेर से अनजान के साथ उज्जैन पहुंच गया, आप बीती सुनाकर हुआ बेहोश

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में किसान की सतर्कता से एक बच्चे को संदिग्ध से बचा लिया गया। बच्चा यूपी के आगरा के रहने वाला बताया गया है। आरोपी संदिग्ध बच्चे को अजमेर से उज्जैन ले आया था। जो की मंगलवार को संदिग्ध को चकमा देकर किसान के पास पहुंच गया था जिसके बाद वो बेहोश हो गया। पुलिस ने बच्चे का रेस्क्यू कर उसके परिवार को यूपी से बुलाया है।

उज्जैन के भूखी माता घाट पर उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी 14 वर्षीय बालक सोहेल पिता शकील भागता हुआ खेत में बैठे किसान फरहान शेख के पास पहुंचा, बच्चा काफी डरा हुआ था उसने सिर्फ इतना बताया की उसे एक आदमी जान से मारना चाहता है और वो उसे अजमेर से जबरन यहाँ ले आया। जिसके बाद बच्चा बेहोश हो गया। किसान ने तत्काल पुलिस को सूचित किया जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को बरामद कर आरोपी इंदौर निवासी अशोक को पकड़ कर थाने ले आये। महाकाल थाना टीआई अजय वर्मा ने बताया कि बच्चे के परिवार से बात हो गई है वो बच्चे को लेने के लिए वंहा से निकल चुके है। कल सुबह तक यहाँ पहुंच जाएंगे।

अजमेर में चाय की दुकान पर काम करता है बच्चा

पुलिस ने छानबीन की तो पता चला की बच्चा यूपी स्थित उसके घर से कई बार भाग चूका है। इसलिए उसके परिवार वालो ने उसके गायब होने की गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई थी। फिलहाल सोहेल अजमेर में एक चाय की दूकान पर काम करता था , वो ट्रेन में बैठकर अशोक के साथ उज्जैन पंहुचा, सम्भवत: अशोक ने उसे यहाँ भांग खिला दी जिससे वो बेहोश हो गया था।

Next Post

मुस्कान योजना में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चरक अस्पताल का राष्ट्रीय स्तर पर सार्टिफिकेशन

Tue Oct 31 , 2023
5 लाख रुपये और नेशनल मुस्कान सार्टिफिकेट मिलेगा, अस्पताल की सुविधाओं पर होगा खर्च उज्जैन, अग्निपथ। केंद्र सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में शिशु मृत्यु दर में कमी व शिशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मुस्कान योजना की शुरुआत की गई थी। चरक अस्पताल (जिला अस्पताल) को फायनल […]