इंदौर में तलाश जारी, जल्द होगी हिरासत में
उज्जैन, अग्निपथ। ट्रेन में मासूम को छोड़ गायब हुई महिला का पता जीआरपी ने लगा लिया है। जिसकी तलाश इंदौर में की जा रही है। जल्द महिला हिरासत में होगी, जिससे पूछताछ के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा।
रविवार-सोमवार रात नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन के कोच एस/8 की सीट न बर 56 पर 15 दिन की बालिका छोड़ महिला गायब हो गई थी। बालिका लावारिस हालत में भोपाल जीआरपी को मिली थी। यात्रियों ने बताया था कि बालिका को उज्जैन स्टेशन से एक महिला लेकर चढ़ी थी और कुछ देर बाद लघुशंका का बोलकर चली गई थी। जिसके बाद वापस नहीं लौटी।
भोपाल जीआरपी ने मामला उज्जैन स्टेशन का होने जांच के लिये उज्जैन जीआरपी को सौंप दिया था। पुलिस ने उज्जैन स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू किये। जिसमें बालिका को ट्रेन लेकर चढ़ती महिला दिखाई दी और वापस स्टेशन से अकेली बाहर निकलती दिखी। स्टेशन के बाहर लगे कैमरे देखे गये, जिसमें महिला इंदौर की बस में सवार होती दिखाई दी।
इस आधार पर जीआरपी इंदौर पहुंची। जहां मंगलवार दिनभर कैमरे देखे गये। बताया जा रहा है कि महिला का पता चल गया है। जिसकी तलाश कर उसे हिरासत में लेने का प्रयास किया जा रहा है। जीआरपी टीआई ज्योति शर्मा के अनुसार महिला के हिरासत में आने और पूछताछ के बाद ही बालिका को छोडक़र गायब होने का खुलासा हो पायेगा। महिला की तलाश जारी है। जिसे बुधवार सुबह या दोपहर तक उज्जैन लाया जाएगा। उसके बाद खुलासा करेगें।