मुस्कान योजना में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चरक अस्पताल का राष्ट्रीय स्तर पर सार्टिफिकेशन

charak hospital चरक अस्पताल

5 लाख रुपये और नेशनल मुस्कान सार्टिफिकेट मिलेगा, अस्पताल की सुविधाओं पर होगा खर्च

उज्जैन, अग्निपथ। केंद्र सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में शिशु मृत्यु दर में कमी व शिशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मुस्कान योजना की शुरुआत की गई थी। चरक अस्पताल (जिला अस्पताल) को फायनल एसेसमेंट के दौरान 90 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। जिसमें 5 लाख रुपये का अवार्ड और नेशनल मुस्कान सार्टिफिकेट मिलेगा।

मुस्कान योजना को लेकर स्टेट की क्वालटी कंट्रोल टीम के निरीक्षण के बाद केन्द्रीय टीम ने 23-24 अगस्त को फायनल एसेसमेंट किया था। जिसमें पीडियाट्रिक की मूलभूत सुविधाएं क्लीनिकल स्टाफ की सुविधा, प्रसव सुविधा, बच्चों के लिए दवाएं और वातावरण पारिवारिक सहयोगी जैसी देखभाल फायर से टी सुविधा, प्रशिक्षण समय-समय पर इलेक्ट्रिक, ऑडिट, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन की भी जांच की गई थी।साथ ही नर्सिंग स्टाफ और मरीजों के परिजनों से भी टीम द्वारा फीडबैक लिया गया था।

जिसमें चरक अस्पताल पूरे देश के सरकारी अस्पतालों में बाजी मारते हुए 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर मुस्कान योजना में सार्टिफिकेशन हो गया है। वहीं जिला अस्पताल देवास, सिविल हास्पीटल संयोगितागंज इंदौर, जिला अस्पताल दमोह का भी सार्टिफिकेशन हुआ है।

12 साल से कम उम्र के बच्चों को मिलता है लाभ

केंद्र सरकार की मुस्कान योजना में 12 साल से कम उम्र के बच्चों पर फोकस किया जाता है। अस्पतालों में व्यवस्था के लिए आंतरिक निरीक्षण किया जाता है। यह देखा जाता है कि बच्चों को आउटडोर से लेकर इनडोर तक किस तरह की सुविधाएं व्यवस्थाएं मिल रही हैं। टीम द्वारा आकलन के दौरान बच्चों और उनके अभिभावकों से भी फीडबैक लिया जाता है। हर बिंदु के अलग-अलग पॉइंट मिलते हैं, जिनके आधार पर अस्पतालों को अंक दिए जाते हैं।

एनक्वास और कायाकल्प में भी मिल चुका अवार्ड

जानकारी के अनुसार चरक अस्पताल को पिछले साल एनक्वास (नेशनल क्वालिटी एंश्योरेंस) अवार्ड भी मिल चुका है। इसके पूर्व 2018 में केन्द्र सरकारी की योजना कायाकल्प में भी चरक अस्पताल को अवार्ड प्राप्त हुआ था। वहीं लक्ष्य योजना में हर साल चरक अस्पताल को सांत्वना पुरस्कार मिलता है।

अस्पताल के सभी कर्मचारियों की मेहनत और तैयारियों से इस साल जिला अस्पताल को नेशनल मुस्कान सार्टिफिकेट मिलेगा।

डॉ. निधि जैन, आरएमओ चरक अस्पताल

Next Post

मंडी में 15 हजार 340 बोरी सोयाबीन की आवक, दाम अभी भी 56 सौ मिल रहे

Tue Oct 31 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। त्यौहार का सीजन शुरू होने के साथ ही मंडी में सोयाबीन की 15340 बोरियों की आवक हुई है। सोयाबीन अधिकतम 5611 और न्यूनतम 2100 के दाम पर बिकी है। वहीं 3116 बोरियों की आवक हुई है। यह अधिकतम 3342 और न्यूनतम 2400, गेहूं पूर्णा की 396 बोरियां अधिकतम […]