अवैध तुड़ाई एवं खुदाई रोकी, एफआईआर दर्ज

नगर निगम

उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा पेशवाई चौराह के पास नगर निगम के मुखौटे वाले उद्यान को अपनी खरीदी हुई जमीन बताते हुए कतिपय व्यक्ति द्वारा उद्यान की बाउंड्रीवाल तोड कर मिट्टी हटवाने का कार्य किया जा रहा था। जिसे भवन निरीक्षक द्वारा रूकवाया जाकर नीलगंगा थाने में शासकीय संपत्ति को नुकसान पंहुचाने के क्रम में एफआईआर दर्ज करवाई गई।

निगम को सूचित किए बिना या अनुमति लिए बिना नीलगंगा पेशवाई चौराह के पास नगर निगम के मुखौटे वाले उद्यान की बाउंड्रीवाल जेसीबी से तोड़ दी गई साथ ही उद्यान की मिट्टी हटाने का कार्य किया जाने लगा। जिस पर निगम उद्यान दरोगा से प्राप्त सूचना पर भवन अधिकारी हर्ष जैन एवं भवन निरीक्षक मुकुल मेश्राम निगम अमले के साथ मौके पर पहुंच कर उक्त अवैध कार्य को रूकबाया तथा जेसीबी चालक से पूछताछ की गई संबंधित को मौके पर बुलाया गया तो उसने बताया कि कतिपय व्यक्ति ने उसे कहा कि यह मेरा प्लाट है इसकी दीवार तोडक़र मिट्टी साफ करना है।

नगर निगम अमले एवं नीलगंगा थाना पुलिस ने जेसीबी जप्त कर थाने में खड़ी की गई। भवन निरीक्षक द्वारा मौका पंचनामा तैयार कर नीलगंगा थाने में शासकीय संपत्ति को नुकसान पंहुचाने के क्रम में एफआईआर दर्ज करवाई गई।

मवेशी सडक़ पर दिखाई ना दें, यह सुनिश्चित करें : आयुक्त

उज्जैन, अग्निपथ। मवेशियों का सडक़ों पर आकर आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाना किसी भी तरह गवारा नहीं किया जा सकता, इस क्रम में कार्यवाही और स त करें। यह निर्देश निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने दिए है।

नगर निगम के भवन अधिकारी और भवन निरीक्षकगण के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में निगम आयुक्त ने कहा कि जनहित को विपरीत रूप से प्रभावित करने वाले इस विषय पर किसी भी तरह नरमी नहीं बरती जाना चाहिए। जो पशु पालक बार-बार कहने के बाद भी निर्देशों का पालन नहीं करते अब उनके विरूद्ध स त कार्यवाही की जाए। जिन लोगो के मवेशी सडक़ों पर दिखाई दें उनके प्शु बाड़े तोड़ेने की कार्यवाही को भी गति दें। निगम आयुक्त ने बिना अनुमति निर्माण के विरूद्ध नियमानुसार क पाउन्डिंग की कार्यवाही को भी गति देने के निर्देश दिये। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि अवैध निर्माण का आरंभिक स्तर पर ही रोकने के प्रयास करे।

Next Post

कार का कांच फोडक़र दिनदहाड़े 3 लाख ले उड़े बदमाश

Tue Oct 31 , 2023
देवास, अग्निपथ। अज्ञात बदमाश एबी रोड स्थित कोर्ट के सामने से चार पहिया वाहन का कांच फोडकऱ कार में रखे 3 लाख रुपए नगदी चुराकर ले गए। दिनदहाड़े वारदात होने के बाद हडक़ंप मच गया है। पीडि़त को इस घटना की जानकारी तब हुई, जब वह अपने कार के पास […]
chori bag