चार बंदियों के पास चैकिंग में मिले 32 हजार नकद और तंबाकू

bhairavgarh jail ujjain

भैरवगढ़ जेल अधीक्षक ने 2 प्रहरियों को जारी किया नोटिस

उज्जैन, अग्निपथ। केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में चैकिंग के दौरान चार बंदियों के पास से हजारों रुपये नकद बरामद किये गये हैं। चारों के खिलाफ जेल प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई करते हुए पेरोल माफी रोक दी गई है। जेल प्रशासन ने मामले में 2 प्रहरियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि रूटिंग चैकिंग के दौरान जेल परिसर में काम करने वाले चार बंदियों के कक्ष की चैकिंग की गई थी। कक्ष से तंबाकू की पुडिय़ा मिली। जिसके आधार पर पूरा सामान चैक किया गया। जिसमें मियादी बंदी मुकेश पिता कचरूलाल के पास से 15 हजार, नरेन्द्र पिता गणेश से 3500, कुलदीप पिता बलवंत से 4 हजार और संजू पिता मिट्टूलाल से 8 हजार रुपये नकद बरामद हुए।

पूछताछ में चारों कैदी रूपयों के संबंध में उचित जवाब नहीं दे पाये। उनका कहना था वकील को देने के लिये मंगवाएं थे। जेल अधीक्षक के अनुसार बंदियों के पास नकद रुपये मिलना नियम विरूद्ध है। उन्हे जेल में रुपये रखने का अधिकार नहीं है। जिसके चलते जेल नियमों के अनुसार चारों को मिलने वाला पैरोल और अर्जित माफी रोकने की कार्रवाई की गई है।

चैकिंग में 2 प्रहरी संजय व्यास और प्रेम नारायण खत्री की भूमिका भी संदिग्ध मिली है, जिन्हे नोटिस जारी कर 3 दिनों में जवाब मांगा गया है। जबाव के बाद दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जेल अधीक्षक का कहना था कि जेल में बंदियों के सुधार के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके चलते रूटिंग चैकिंग कभी भी की जाती है। पूर्व में भी चैकिंग के दौरान अनियमितताएं मिली है। जिसके चलते मियादी बंदियों को हिदायत दी गई थी।

Next Post

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नैतिक मतदान की शपथ

Wed Nov 1 , 2023
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर कालिदास अकादमी में कार्यक्रम आयोजित उज्जैन, अग्निपथ। बुधवार को मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा इस अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया तथा परेड […]