सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नैतिक मतदान की शपथ

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर कालिदास अकादमी में कार्यक्रम आयोजित

उज्जैन, अग्निपथ। बुधवार को मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा इस अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया तथा परेड द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। आचार संहिता के चलते किसी भी राजनेता आदि को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था

कालिदास संस्कृत अकादमी के पं.सूर्यनारायण व्यास संकुल सभागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सर्वप्रथम रितु शर्मा शुक्ला और समूह द्वारा भगवान गणेश की वन्दना प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात शासकीय उमावि जाल सेवा निकेतन के विद्यार्थियों द्वारा मध्य प्रदेश के पर्यटन पर आधारित आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

इसके पश्चात क्रिस्ट ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्यारो लागे देश हमारो गीत का गायन किया गया। इसके बाद शासकीय कन्या उमावि दशहरा मैदान की छात्राओं द्वारा भगवान कृष्ण के रासनृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद विद्या भवन उज्जैन के छात्र-छात्राओं द्वारा मध्य प्रदेश पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के बाद कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा सभी को निर्वाचन के अन्तर्गत मतदान की शपथ दिलवाई गई। इसके पश्चात मध्य प्रदेश गान गाया गया तथा कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, एडीएम अनुकूल जैन, सीईओ जिला पंचायत मृणाल मीना, नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर प्रीति यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस कवचे तथा समस्त विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद थे।

निर्वाचन पार्क में मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक

विधानसभा निर्वाचन अन्तर्गत मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करने हेतु नगर निगम द्वारा स्वीप गतिविधि के तहत जनजागरण किया जा रहा है। निगम द्वारा शहीद पार्क में निर्वाचन पार्क बनाया गया है यहां पर मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन के फ्लेक्स लगाए गए है जो यहां आने वाले नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे है। इसी प्रकार विभिन्न स्थानों पर नुक्कड-नाट्क, चौपाल, जनजागरण रैली के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।

Next Post

नकली मावा की शंका में महिदपुर से आया 325 किलो मावा जब्त

Wed Nov 1 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। आगामी त्यौहारों को देखते हुए उज्जैन में नकली मावे की आवक की सूचना मिलने पर खाद्य विभाग द्वारा महिदपुर से आया 325 किलो मावा जब्त कर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है यह मावा ढाबा रोड स्थित भगवती मावा, शंकरलाल मावा एवं महाकाल मावा की फर्म ने […]