दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग

बालोदा के समीप हुआ हादसा, चालक जान बचाकर भागे

उज्जैन, अग्निपथ। उन्हेल-उज्जैन मार्ग पर ग्राम बालोदा के समीप रूपाखेड़ी फंटा पर गुरूवार तडक़े 4 बजे आमने-सामने 2 ट्रको के बीच टक्कर हो गई। दोनों की र तार काफी तेज थी, जिसके चलते ट्रको में आग लग गई। चालक जान बचाकर भाग निकले।

उन्हेल थाना पुलिस ने बताया कि रूपाखेड़ा फंटा ग्राम बालोदा के समीप 2 ट्रकों तेजगति से जा रहे थे। दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना होते ही ट्रको के अगले हिस्से में आग लग गई। दोनों के चालक जान बचाकर भाग निकले। अलसुबह हुई टक्कर और आगजनी की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड का सूचना दी गई। दमकले मौके पर पहुंचती दोनों ट्रको के केबिन लपटो से घिर चुके थे। दमकलकर्मियों ने आने के बाद आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

पुलिस के अनुसार उज्जैन की ओर से जा रहे ट्रक में पाइप ारे थे, नागदा की ओर से आ रहे ट्रक में सीमेंट भरी हुई है। दोनों चालको की तलाश की जा रही है। जिनके सामने आने पर ही दुर्घटना और आगजनी के संबंध में जानकारी मिल पायेगी। दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। दोनों ट्रक बीच मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होने पर मार्ग का डेढ़ घंटे तक यातायात प्रभावित बना रहा था। ट्रको को क्रेन की मदद से सडक़ मार्ग से टहाने के बाद आवागमन शुरू कराया गया।

कलेक्टर ने 4 व्यक्तियों को 6 माह के लिये जिला बदर किया

उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने उज्जैन जिले के चार व्यक्तियों को आगामी छह माह के लिये तत्काल प्रभाव से जिला बदर करने के आदेश जारी किये हैं। जिन चार व्यक्तियों को छह माह के लिये जिला बदर किया गया है, उनमें लालसिंह उर्फ लाला पिता गणपत थाना क्षेत्र महिदपुर रोड, गौतम उर्फ गोटिया उर्फ संजू पिता सुल्तान सिंह थाना क्षेत्र नीलगंगा, गोपाल उर्फ नानू पिता सुखराम थाना क्षेत्र नीलगंगा और कुमेर सिंह पिता बाबूलाल थाना क्षेत्र ग्राम बंजारी थाना मक्सी शामिल हैं।

 

Next Post

जीएसटी की टीम पहुंची बर्तन व्यापारी की दुकान पर, दस्तावेजों की पड़ताल शुरू

Thu Nov 2 , 2023
त्योहार के पहले कार्रवाई धार, अग्निपथ। शहर के राजवाडा क्षेत्र में स्थित एक बर्तन व्यापारी की दुकान पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग की एक टीम पहुंची। जिसके बाद दुकान की मुख्य शटर को बंद कर दिया गया। जीएसटी से जुडे अधिकारियों ने देर शाम तक व्यापार से संबंधित […]