जीएसटी की टीम पहुंची बर्तन व्यापारी की दुकान पर, दस्तावेजों की पड़ताल शुरू

त्योहार के पहले कार्रवाई

धार, अग्निपथ। शहर के राजवाडा क्षेत्र में स्थित एक बर्तन व्यापारी की दुकान पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग की एक टीम पहुंची। जिसके बाद दुकान की मुख्य शटर को बंद कर दिया गया। जीएसटी से जुडे अधिकारियों ने देर शाम तक व्यापार से संबंधित दस्तावेजों की जांच की, जिसके बाद दुकान को बंद करवाकर चले गए है। बताया जा रहा हैं कि टीम के अधिकारी व्यापार से जुडे दस्तावेजों की जांच एक से दो दिन और करेंगे, इसके बाद ही कार्यवाही पूरी होगी।

त्यौहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही व्यापारियों के लेन-देन पर जीएसटी की टीम द्वारा भी नजर रखी जाती है। राज्य जीएसटी के आयुक्त के निर्देशानुसार धर्म के राजवाड़ा स्थित वर्धमान ट्रेडर्स नमक स्टील बर्तन के व्यापारी के यहां पर कर अपवंचन संबंधित जांच की गई है।

प्राथमिक रूप से यह बात सामने है कि विगत 6 महीने से कोई कर नहीं जमा किया गया था। ऐसे में सहायक आयुक्त द्वारा अपनी टीम के साथ यहां पर पहुंचकर आकस्मिक रूप से जांच की गई। दस्तावेजों की जांच के साथ ही निर्धारित प्रतिशत में जो टैक्स लेना है उसके अनुसार सामग्री का भी मूल्यांकन किया जाएगा।

आगामी दो-तीन दिन यह कार्रवाई चल सकती है इसके चलते राज्य जीएसटी की टीम द्वारा फिलहाल दुकान को सील कर दिया गया है आगामी एक-दो दिन यहां पर जांच की जाएगी उसके बाद में कर के लिए कर नोटिस दिया जा सकता है उसके बाद ही आगामी स्थिति स्पष्ट होगी। स्टेट जीएसटी अधिकारी डॉ रीतेश वर्मा और सेल टैक्स के दल ने जांच की। इससे अनुमान है कि विभाग को यहां पर क्रय-विक्रय में जीएसटी शुल्क में गड़बडिय़ों का अंदेशा है।

Next Post

कैरेट के अंदर छुपा रखी थी 46 लाख से अधिक की अवैध शराब, पुलिस ने की जब्त

Thu Nov 2 , 2023
शाजापुर, अग्निपथ। सुनेरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से ले जाई जा रही अवैध शराब जब्त की है। पुलिस के मुताबिक जब्त की गई शराब की कीमत 46 लाख से अधिक है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। विधानसभा चुनाव को […]