नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 साल की सजा

उज्जैन, अग्निपथ। नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने के बाद जबरदस्ती दुष्कर्म करने वाले आरोपी को न्यायालय ने 20 साल की सजा सुनाई है।
जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र खांडेगर ने बताया कि डेढ़ साल पहले इंगोरिया थाना क्षेत्र में रहने वाले परिजनों ने अपनी नाबालिग बेटी को अज्ञात युवक द्वारा बहला-फुसलाकर लेने जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।

मामला नाबालिग से जुड़ा होने पर अपहरण की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया। जांच में सामने आया कि रतलाम के रावटी थाना क्षेत्र ग्राम नायन में रहने वाला अमरसिंह पिता बद्रीलाल अपने साथ ले गया है। पुलिस ने रतलाम से नाबालिग को दस्तयाब कर अमरसिंह को गिरफ्तार किया। नाबालिग ने आरोपी पर जबरदस्ती ले जाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया।

पुलिस ने मामले में दुष्कर्म की धारा के साथ पास्को एक्ट में प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। डेढ़ साल चली सुनवाई के बाद गुरूवार को अपर सत्र न्यायाधीश सुनील मालवीय ने फैसला सुनाते हुए आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई है। मामले में विशेष लोक अभियोजक भारती उज्जालिया द्वारा पैरवी की गई।

Next Post

अनाज मंडी में किसानों को बदमाश लूट रहे बाजार में यूरिया ब्लैक में बेचकर व्यापारी

Thu Nov 2 , 2023
मंडी अफसरों पर किसी का अंकुश नहीं, व्यापारी भी बेखौफ हो गए उज्जैन, अग्निपथ। किसानों को इन दिनों दो तरफा मार का सामान करना पड़ रहा है। मंडी में लापरवाह अफसरों की वजह से किसानों की फसल का रुपया बदमाश लेकर फरार हो रहे हैं। वहीं बाजार में यूरिया का […]