रतलाम ग्रामीण से कोमल धुर्वे ने कांग्रेस को बाय-बाय किया
रतलाम। रतलाम जिले की आलोट और रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आज कांग्रेस को दो बड़े झटके लगे हैं। आलोट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। वहीं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष और टिकट की दावेदार कोमल धुर्वे ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।
कोमल धुर्वे ने अपना इस्तीफा पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ को पत्र लिखकर जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल को सौंप दिया है। वर्ष 2013 से रतलाम ग्रामीण से टिकट की दावेदारी कर रही कोमल धुर्वे को लगातार तीसरी बार टिकट वितरण में नजरअंदाज किए जाने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है।
कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है । उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को भेजा है। गुड्डू रतलाम जिले की आलोट विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर खड़े हैं।
इस्तीफे में उन्होंने साफ तौर पर लिखा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने आपस में ही पूरे टिकट बांटकर अपने समर्थकों को दे दिए। कांग्रेस में प_ावाद हावी है। कांग्रेस के सर्वे में वे आगे थे बावजूद इसके उनका टिकट काट दिया गया।
मतदान एवं मतगणना समाप्ति तक शुष्क दिवस
रतलाम/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के सम्बन्ध में जारी आदेश में कहा गया है कि सम्पूर्ण रतलाम जिल्ो में 15 नवम्बर को शाम 6.00 बजे से 17 नवम्बर मतदान समाप्ति तक तथा 3 दिसम्बर 2023 को जिले में सम्पूर्ण दिवस के लिए समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें, वाईनरी, वाईन आउटलेट, रेस्तरां बार (एफ.एल.-2), होटल बार (एफ.एल.-3) तथा देशी व विदेशी मद्य भाण्डागार बंद रखे जाएंगे।
जारी आदेशानुसार शुष्क दिवसों पर मदिरा दुकानों से मदिरा का विक्रय पूर्ण रुप से निषेधित रहेगा। उक्त अवधि में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, परिवहन, भण्डारण एवं विक्रय आदि नहीं किया जा सकेगा। साथ ही आसपास के क्षेत्र से मदिरा की तस्करी न हो, इस हेतु आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा पूर्ण चौकसी एवं निगरानी रखी जाएगी।