नागदा, अग्निपथ। विधानसभा चुनाव को लेकर ट्रेन में आरपीएफ की विशेष टीम द्वारा विशेष सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात आरपीएफ की विशेष टीम ने अवध एक्सप्रेस ट्रेन में नागदा और महिदपुर रोड़ के बीच 56 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की।
आरपीएफ टीआई अवधेशकुमार दुबे के अनुसार विशेष टीम में शामिल एएसआई शिवसिंह बघेल, प्रधान आरक्षक बुधसिंह हुड्डा, रवि दभाड़े, गोविंदसिंह तोमर ने मंडर सुरक्षा नियंत्रण रतलाम के निरीक्षक राजेंद्रकुमार गोधरा के नेतृत्व में मुकेश पिता बालाराम सारण उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम धारासर थाना चौहटन जिला बाडमेर राजस्थान से अवैध शराब जब्त की।
आरपीएफ ने आरोपित से ट्राली बैग से 120 नग, पीटू बैग से 72 नग कुल 192 रॉयल क्लासिक व्हिस्की 180 एमएल प्रिंट की कीमत 16520 रुपए, बिलेंडर प्रीड 750 एमएल 10 नग कीमत 9950 रुपए, दूसरे बैग में रेड लेबल की 750 एमएल की 8 नग कीमत 14 हजार 360 रुपए, एक बाहरी व्यक्ति से 192 नग कीमत 16521 रुपए कुल कीमत 24310 रुपए सहित आरोपित से 40 हजार 822 रुपए की शराब जब्त की अग्रिम कार्यवाही के लिए जीआरपी पीएसआई सुरेश हटेकर को सुपूर्द किया। जीआरपी ने आबकारी अधिनियम के तहत आरोपित के खिलाफ कार्यवाही की।