भाजपा पार्षद बोले- कांग्रेस प्रत्याशी ने सामग्री रखी और खुद ही वीडिया बनाया
उज्जैन, अग्निपथ। कंचनपुरा सरकारी स्कूल में भाजपा प्रत्याशी मोहन यादव और पार्षद जितेंद्र कुवाल के चुनाव प्रचार के पोस्टर मिलने से मामला गर्मा गया है।
कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव ने प्रचार सामग्री मिलने के वीडियो बनाकर चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल किया है।
उन्होंने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सार्वजनिक किया है। वहीं इस मामले में वार्ड नंबर 39 के पार्षद जितेंद्र कुवाल जिनका पोस्टर मिले हैं उनका कहना है कि मोहन यादव को मामले की शिकायत की गई है। कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव ने खुद ही स्कूल के कमरे में पोस्टर रखे और खुद ही वीडियो बनाकर बदनाम करने का प्रयास किया है। इसकी शिकायत भाजपा प्रत्याशी मोहन यादव चुनाव आयोग से कर रहे हैं।
उनसे जब पूछा गया कि कांग्रेस प्रत्याशी के पास उनके और मोहन यादव के पोस्टर बैनर कहां से आए तो वे इसका जबाव नहीं दे पाए । इस मामले में चेतन यादव का कहना है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने की बात कर रहा है। परन्तु सरकारी स्कूल में प्रत्याशी की प्रचार सामग्री रखी जा रही है।