उज्जैन। चैकिंग में शनिवार शाम एक्टिवा सवार युवक के पास से 4 लाख 20 हजार रूपये पुलिस और एफएसटी की टीम ने जब्त किये है। विधानसभा चुनाव के चलते पूरे शहर में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
माधवनगर थाना पुलिस और एफएसटी की टीम शाम को देवासरोड पर मारियानगर चर्च के सामने वाहनों की चैकिंग कर रही थी। एक्टिवा सवार युवक को रोक उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 4 लाख 20 हजार रूपये बरामद हुए। पूछताछ में रूपयों के संबंध में सही जानकारी और दस्तावेज नहीं दिखाने की स्थिति में एफएसटी की टीम ने जब्त करने की कार्रवाई की है।
युवक गौरव सोनी निवासी अब्दालपुरा का रहने वाला है। एएसपी जयंतसिंह राठौर ने बताया कि पूरे जिले में विधानसभा चुनाव को देखते चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस और एफएसटी की टीम वाहनों की जांच कर रही है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन आयोग ने 50 हजार से अधिक की राशि के साथ परिवहन नहीं करने के निर्देश जारी किये। अधिक राशि के साथ परिवहन करने पर दस्तावेज दिखाना जरूरी किया गया है। पिछले 25 दिनो ंमें पूरे जिले में दो करोड़ के लगभग की नगदी बरामद की जा चुकी है।