बाइक सवार को टक्कर मार खंती में गिरी यात्री बस

युवक की मौत, पांच को आई मामूली चोंट

उज्जैन, अग्निपथ। बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस खंती में जा गिरी। बस में सवार पांच यात्रियों को मामूली चोंट आई है। बाइक सवार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था। जहां उसकी मौत हो गई।

भटपचलाना थाना क्षेत्र के ग्राम खरसोदखुर्द में बीती शाम बेगम बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। युवक गंभीर घायल हो गया। चालक बस भगाने के चक्कर में संतुलन खो बैठा और बस सडक़ से नीचे उतरने के बाद खंती में पलटी खा गई। बस में पांच यात्री सवार थे, जो मामूली रूप से घायल हुए। जिन्हे ग्रामीणों ने बस से बाहर निकाला।

चालक और क्लीनर बस छोडक़र भाग निकले थे। बाइक सवार की हालत गंभीर होने पर भाटपचलाना स्वास्थ्य केन्द्र से जिला अस्पताल रैफर किया गया। जहां पहुंचने से पहले रास्ते में उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद शव पोस्टमार्टम कक्ष में रख अस्पताल पुलिस चौकी को सूचना दी। शनिवार सुबह चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। रात में ही पुलिस ने बाइक न बर और बाइक सवार के पास मिले मोबाइल के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी थी।

मृतक बाइक सवार आगररोड वीरनगर का रहने वाला दिलीप पिता जयनारायण जोशी (32) था। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को पत्नी को मायके छोडऩे ग्राम ओलडी गया था। जहां से वापस लौट रहा था। भाटपचलाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर बस को जब्त कर चालक की तलाश शुरू की है।

Next Post

महाकाल लोक पार्किंग में खड़ी कार के बदमाशों ने फोड़े कांच

Sat Nov 4 , 2023
3 मोबाइल, 5 हजार नगद चोरी, कैमरे से नहीं मिला सुराग उज्जैन,  अग्निपथ। महाकाल लोक पार्किंग में खड़ी कार को बदमाशों ने कांच फोडक़र बेग चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। बेग में नगदी और तीन स्मार्ट मोबाइल फोन रखे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया […]