इंदौर से बरामद की गई चोरी में प्रयुक्त बाइक, शहडोल के बदमाशों को भेजा गया जेल

bhairavgarh jail ujjain

उज्जैन, अग्निपथ। नागेश्वरधाम कालोनी में लाखों के आभूषण चोरी करने वाले शहडोल के बदमाशों से रिमांड अवधि में बाइक बरामद की गई है। दोनों इंदौर से बाइक पर सवार होकर उज्जैन तक आये थे। वारदात के बाद बाइक से ही वापस भागे थे। बदमाश बाइक दोस्त से मांगकर लाये थे।

चिमनगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को नागेश्वरधाम कालोनी में रहने वाले निर्मला इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. राघवेंद्र द्विवेदी के यहां 10.50 लाख के आभूषण चोरी करने वाले बदमाशों मोह मद इमरोज और शुभम मांझी को शहडोल से गिर तार कर एक दिन की रिमांड पर लिया था। दोनों इंदौर में रहने वाले दोस्त अमन मांझी की बाइक मांगकर चोरी करने आये थे।

पुलिस ने रिमांड अवधि में बाइक बरामद की है। पूछताछ के लिये अमन को ाी हिरासत में लिया गया था। वारदात में उसके शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई। जिसके चलते उसे छोड़ दिया गया। एसआई एसएस मंडलोई ने बताया कि शनिवार दोपहर रिमांड अवधि समाप्त होने पर दोनों को न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से जेल भेजा गया है।

इमरोज ने बनाई थी चोरी की योजना

रिमांड अवधि में पूछताछ के दौरान सामने आया कि लाखों के आभूषण चोरी करने की योजना इमरोज ने बताई थी। वारदात वाले दिन वह शुभम के साथ उज्जैन आया था। लेकिन शुभम बाइक लेकर नागेश्वरधाम कालोनी के बाहर ही खड़ा था। इमरोज अकेला डॉ. राघवेन्द्र द्विवेदी के घर पहुंचा था। वह पहले भी 3-4 बाद डॉ. द्विवेदी के घर आ चुका था। उसका परिचय उनकी बेटी से शहडोल में एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान हुआ था। इमरोज का पता था कि परिवार चाबी गमले में रखकर स्कूल जाता है। ताला खोलकर उसने चोरी का अंजाम दिया था। इमरोज अपनी गाड़ी ट्रैक्सी के रूप में चलता है। शुभम उसका ड्रायवर है।

Next Post

अवैध शराब पर आबकारी की कार्रवाई, धार बायपास पर कार से पकड़ी 15 पेटी शराब

Sat Nov 4 , 2023
धार, अग्निपथ। विधानसभा चुनाव में अवैध शराब की रोकथाम के लिए निर्वाचन आयोग ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। इसके चलते आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कार से अवैध शराब बरामद […]