अवैध शराब पर आबकारी की कार्रवाई, धार बायपास पर कार से पकड़ी 15 पेटी शराब

धार, अग्निपथ। विधानसभा चुनाव में अवैध शराब की रोकथाम के लिए निर्वाचन आयोग ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। इसके चलते आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कार से अवैध शराब बरामद की है। धार बायपास के जैतपुरा फाटे पर यह कार्रवाई की गई। इस दौरान आबकारी ने कार से 15 पेटी शराब बरामद की। साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया। शराब जब्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) में केस दर्ज किया गया है।

कलेक्टर धार प्रियंक मिश्र के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त धार विक्रमदीप सांगर के निर्देशन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रशांंत मंडलोई के नेतृत्व में सूचना के आधार पर आबकारी वृत्त धार की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। अवैध परिवहन पर लगाम कसते हुए इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन हाइवे पर जैतपुरा स्थित धार फाटे पर कार को रोका गया।

जांच करने पर पाया कि कार में अवैध शराब की पेटियां भरी हुई थी। आबकारी केे अनुसार कार चालक विनोद पिता उमराव सिंह निवासी नौगांव धार द्वारा कार क्रमांक एमपी-09-डब्ल्यूडी-3187 में 15 पेटी शराब रखकर लाई जा रही थी। इसे रास्ते में आबकारी की टीम ने पकड़ा। आबकारी के अनुसार कार में अंग्रेजी शराब की पेटियां थी। शराब की कीमत 6 लाख 17 हजार रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रशांंत मंडलोई, उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला तथा आबकारी मुख्य आरक्षक जितेंद्र राठौर, आरक्षक राजेंद्र पवार, ईश्वर लाल धींगान, शकुंतला खराड़ी तथा आशीष माली की टीम द्वारा की गई।

Next Post

कक्का जी के बिगड़े बोल पर भडक़े जाट समाज के लोग, विरोध का सामना करना पड़ा

Sat Nov 4 , 2023
किसान मजदूर बचाओ यात्रा के दौरान शिवराज को कलंकी सीएम और मोदी को कारपोरेट समर्थक बताया उज्जैन, अग्निपथ। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले किसान मजदूर बचाओ यात्रा लेकर उज्जैन आए शिव कुमार उर्फ कक्काजी के बिगड़े बोल पर जाट समाज के लोग भी भडक़ गए। कक्काजी ने जैसे […]