बदमाश को पकडऩे पहुंची पंवासा पुलिस पर हमला

police marpeet

दो आरक्षक घायल, बदमाश और उसकी बहन हिरासत में

उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा थाने के दो मामलों और आगर में हुई लूट के मामले में फरार चल रहे इनामी बदमाश ने परिवार के साथ मिलकर बीती रात पंवासा थाना पुलिस पर हमला कर दिया। घटनाक्रम में दो आरक्षक घायल हुए हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने बदमाश और उसकी बहन को हिरासत में लिया है। बदमाश की मां मौके से फरार हो गई थी तीनों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया गया है।

पंवासा थाने में हुई मारपीट के दो मामलों और आगर में लूट की वारदात कर फरार हुए इनामी बदमाश कार्तिक पिता कन्हैयालाल बैण्डवाल के बीती रात पंवासा स्थित घर आने की सूचना मिलने पर पंवासा थाने के आरक्षक अविनाश भारद्वाज और वीरेंद्र जाट, एएसआई सावित्री कटारा के साथ बदमाश की धरपकड़ के लिए उसके घर पहुंचे। बदमाश को पकडऩे आई पुलिस को देख उसकी मां संगीता और बहन मोनिका ने पहले पुलिस को रोकने के लिए विवाद किया और फिर पत्थरों से हमला कर दिया।

आरक्षक अविनाश ने दोनों को रोकने का प्रयास किया। जिसके हाथ पर मोनिका ने काट लिया। आरक्षक वीरेंद्र पत्थर बाजी में चोट लगने पर घायल हो गया। बदमाश को पकडऩे का पुलिस कर्मियों पर हमले की जानकारी लगते ही थाने का स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंच गया और बदमाश के साथ उसकी बहन को हिरासत में लिया गया। मां मौके से फरार हो गई थी।

बदमाश और उसकी बहन को थाने लाया गया वहीं घायल आरक्षकों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां दोनों को प्राथमिक उपचार दिया गया। थाना प्रभारी करण खोवाल ने बताया कि बदमाश और उसकी मां-बहन के खिलाफ में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज किया गया है।

Next Post

हॉस्टल खाली: साढ़े तीन साल से नहीं हुई एएनएम की ट्रेनिंग

Sun Nov 5 , 2023
18 महीने रहता है ट्रेनिंग पीरियड, जनकल्याणकारी योजनाओं उज्जैन, अग्निपथ। सख्याराजे प्रसूतिगृह के पास में स्थित पुराने नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में अब एएनएम नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर और छात्रावास संचालित किया जा रहा है। यहां पर एएनएम (मल्टीपरपस हेल्थ वर्कर) नर्स की ट्रेनिंग विगत साढ़े तीन साल से ज्यादा समय से […]