बुजुर्ग महिला को झांसा देकर ठगे हजारों के आभूषण

सीसीटीवी कमरे में बाइक से भागते दिखे 3 बदमाश

उज्जैन, अग्निपथ। दो बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को रोक लिया और झांसा देकर सोने के आभूषण निकलवा लिए। बुजुर्ग महिला कुछ समझ पाती दोनों बदमाश बाइक सवार साथी के साथ आभूषण लेकर भाग निकले। पुलिस ने जांच के बाद मामले में प्रकरण दर्ज किया है। बदमाशों की तलाश सामने आए फुटेज के आधार पर की जा रही है।

देवास रोड नागझिरी की रहने वाली उषा पति राजेंद्र बड़े (65) तीन बत्ती चौराहा के समीप निजी अस्पताल में भर्ती अपनी महिला रिश्तेदार को देखने के लिए जा रही थी इस दौरान दो बदमाशों ने रोक लिया और अपनी बातों में उलझा कर परिवार पर संकट होने के साथ पूजा पाठ करने की बात करना शुरू कर दिया। बुजुर्ग महिला धार्मिक प्रवृत्ति की थी जिसके चलते दोनों की बातों में आ गई। बदमाश युवकों ने उन्हें माता के दर्शन करने की बात कही और पहने हुए आभूषण निकल कर पर्स में रखने को कहा। बुजुर्ग महिला ने सोने के टॉप्स, मंगलसूत्र और चैन निकालकर पर्स में रख लिए।

युवको ने उन्हें हाथ जोडक़र आंख बंद करने को कहा। इस दौरान बुजुर्ग महिला से पर्स ले लिया। दोनों ने बुजुर्ग महिला को कुछ दूर पैदल चलने के लिए कहा वह आगे कदम बढ़ाती दोनों बदमाश पीछे से बाइक पर आए अपने तीसरे साथी के साथ बैठकर भाग निकले। महिला ने शोर मचाने का प्रयास किया आसपास के लोग कुछ समझ पाते बदमाश भाग निकले थे।

अपने साथ हुई ठगी की वारदात उषा बड़े ने परिजनों को बताई। परिजनों ने नीलगंगा थाना पुलिस को घटनाक्रम बताया। शिकायती आवेदन पर जांच शुरू की गई और सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाले गए। जिसमें तीनों बदमाश बाइक से भागते हुए दिखाई दिए। मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार बदमाश बाहरी होना प्रतीत हो रहा है जिनकी पहचान के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

Next Post

बदमाश को पकडऩे पहुंची पंवासा पुलिस पर हमला

Sun Nov 5 , 2023
दो आरक्षक घायल, बदमाश और उसकी बहन हिरासत में उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा थाने के दो मामलों और आगर में हुई लूट के मामले में फरार चल रहे इनामी बदमाश ने परिवार के साथ मिलकर बीती रात पंवासा थाना पुलिस पर हमला कर दिया। घटनाक्रम में दो आरक्षक घायल हुए हैं। […]
police marpeet