दिव्यांगजन व 80 वर्ष से अधिक के बचे बुजुर्ग 10 को भी डाल सकेंगे वोट
शाजापुर, अग्निपथ। मप्र विधानसभा चुनाव के लिए यूं तो १७ नवंबर को मतदान होना है, लेकिन शाजापुर जिले में वोटिंग की प्रक्रिया 6 नवंबर से शुरू हो जाएगी। दरअसल 6 और 10 नवंबर को 80 वर्ष से अधिक आयु के चिन्हित वृद्धजन और दिव्यांगजन घर बैठकर मतदान करेंगे।
बता दें कि शाजापुर जिले के 754 ऐसे मतदाताओं को चिन्हित किया गया है, जिनकी उम्र या तो 80 वर्ष से अधिक है या वे दिव्यांग हैं। इन मतदाताओं के द्वारा अपने घर से ही मतदान करने की सहमति दी गई है। इन चिन्हित ७५४ मतदाताओं से 6 एवं 10 नवंबर 2023 को मतदान कराने के लिए दलों का गठन कर रूट प्लान बनाया गया है। पहले यह दल 6 नवंबर को अपने-अपने सेक्टर में जाकर दिव्यांजन एवं वृद्धजनों से पोस्टल बेलेट के माध्यम से मतदान कराएगा। वहीं जो वृद्धजन या दिव्यांगजन ६ नवंबर को मतदान नहीं कर पाएंगे, उनसे 10 नवंबर को : मतदान कराया जाएगा।
6, 1o को चूके, तो फिर नहीं मिलेगा मौका
गौरतलब है कि वृद्धजन एवं दिव्यांजनों को मतदान के लिए ६ और १० नवंबर को घर बैठे मतदान की सुविधा दी जाएगी, लेकिन इन दोनों तारीखों को जो मतदान नहीं कर पाएंगे। उन्हें फिर वोटिंग करने का मौका नहीं दिया जाएगा। याने वे १७ नवंबर को पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान नहीं कर पाएंगे।