उज्जैन, अग्निपथ। नशे का कारोबार करने वाले चार बदमाशों ने बीती रात युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। चारों युवक की दुकान के पास से चरस-गांजा बेचने का दबाव बना रहे थे। पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
बेगमबाग कालोनी में रहने वाले मोहसीन पिता मकसूद (28) को रात 11.30 बजे परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। मोहसीन को पेट और पैर पर चाकू के गहरे घाव लगे थे। डॉक्टरों ने उपचार के लिये भर्ती किया और मामले की सूचना महाकाल थाना पुलिस को दी। घायल मोहसीन ने बताया कि वह कालोनी में फर्नीचर की दुकान चलता है। जहां से चरस-गांजा बेचने का दबाव आजाद लाला, फरदीन, अरबाज और उनका एक अन्य साथी बना रहे थे।
चारों का कहना था कि दुकान के पास से ही नशा बेचा जाएगा, अगर किसी को बताया तो ठीक नहीं होगा। उसने दुकान के पास से नशा बेचने की शिकायत पुलिस से करने की बात कहीं। जिसके चलते चारों ने एकमत होकर उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार घायल के बयान दर्ज कर मामला जांच के लिया गया है। चाकू मारने वालों की तलाश की जा रही है।
भिंड से आये महाराज पर हमला
महाकाल थाना क्षेत्र में रविवार-सोमवार रात भिंड से आये महाराज ध्यानगिरी राठौर पर चारधाम मंदिर से हरसिद्धी मंदिर की ओर आते समय तीन युवक को लाठियों से हमला कर दिया। तीनों युवक महाराज का झोला छीनकर ले गये हैं। सिर में गंभीर चोंट लगने पर महाराज को लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने अज्ञात तीन युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है। महाराज का कहना था वह महाकाल दर्शन करने आये थे, उनके झोले में 2 हजार रूपये और कपड़े रखे हुए थे।