उज्जैन, अग्निपथ। मालनवासा में बीती रात चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़ दिया। आभूषणों के साथ नगदी चोरी होना सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। आशंका जताई जा रही है कि वारदात को नशा करने वालों ने अंजाम दिया है।
नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि मालनवासा में रहने वाला बंटी पिता मोहनलाल खरे ढोल बजाने के साथ ड्रायवरी करता है। चार दिन पहले परिवार के साथ माकड़ोन गया था। जहां से लौटने पर मकान का ताला टूटा मिला। मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही जांच के लिये मालनवासा पहुंची। आसपास कैमरे लगे होना सामने नहीं आये। बंटी खरे की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
चोरों ने 10 हजार रूपये नगद और करीब 50 हजार से अधिक के आभूषण चोरी किये हैं। पुलिस को आशंका है कि वारदात को आसपास के क्षेत्र में रहने वाले बदमाशों ने अंजाम दिया है। जिसका सुराग जल्द तलाश लिया जाएगा। फिलहाल कुछ पुराने बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
गोदाम में रखी सोयाबीन चोरी
बीती रात चोरों ने बडऩगर में रहने वाले गेंदालाल पिता जगन्नाथ के बदनावर मार्ग पर बने गोदाम पर धावा बोलकर ताला तोड़ा और 25 बोरी सोयाबीन की चोरी कर ली। सुबह आसपास के लोगों ने ताला टूटा देख गेंदालाल को सूचना दी। गोदाम पहुंचे गेंदालाल ने डायल 100 को कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामले में प्रकरण दर्ज किया। आसपास के कैमरे खंगाले गये हैं। जिसमें कुछ संदिग्ध और एक वाहन दिखाई दिया है। जिसके आधार पर तलाश की जा रही है।
पटाखे जलाने पर 2 पक्षों के बीच मारपीट
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि कार्तिक चौक में रहने वाले सुधीर जोशी का पुत्र चंदन रात में पटाखे फोड़ रहा था। इसी बात पर समीप रहने वाले महेन्द्रसिंह कौर ने गाली-गलौच शुरू कर दी। जिसके बाद दोनों के परिवार आमने-सामने हो गये। कौर परिवार ने लाठी-तलवार से जोशी परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें चंदन जोशी, लक्ष्मी जोशी, अनिल जोशी, राधेश्याम जोशी, प्रियंका जोशी, कान्हा जोशी घायल हो गये। दूसरे पक्ष से बक्शीसिंह और एक अन्य को चोंट लगी है। कार्तिक चौक में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस ने मामले में सुधीर जोशी की शिकायत पर कौर परिवार के 8 लोगों पर बलवे और मारपीट प्रकरण दर्ज किया है।