कांच फोडक़र रूपयों से भरा बेग लेकर भागे बदमाश

chori bag

आगर से आये युवक के साथ टॉवर पर वारदात

उज्जैन, अग्निपथ। टॉवर चौक पर सोमवार रात 10.30 बजे बदमाशों ने कार का कांच फोडक़र बेग चोरी कर लिया। बेग में 50 हजार रूपये रखे थे। वारदात आगर से आये युवक के साथ हुई है। माधवनगर पुलिस ने शिकायती आवेदन पर बदमाशों की तलाश शुरू की है।

माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि बीती रात टॉवर चौक पर इंदिरागांधी प्रतिमा की ओर जाने वाले मार्ग पर अ बेडकर प्रतिमा के आगे कार का कांच फोडक़र अज्ञात बदमाशों ने 50 हजार रूपयो से भरा बेग चोरी किया है। कार आगर के रहने वाले मोहित पिता मोहन सोलंकी की है। वह तीन दोस्तों के साथ दीपावली की खरीददारी करने के लिये आया था। देर शाम खरीददारी करने के बाद कार खड़ी कर दोस्तों के साथ टॉवर चौक पर चाट-पकौडी खाने गया था।

आधे घंटे बाद वापस लौटने पर कार का पिछला कांच फूटा मिला। व्यस्तम क्षेत्र में हुई वारदात की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। आसपास की दुकाने बंद होने पर रात में कैमरे नहीं देखे जा सके। मामले में शिकायती आवेदन लेकर जांच की जा रही है। मंगलवार सुबह दुकान खुलने पर वारदात स्थल पर एक कैमरा बंद होना सामने आया। दूसरे कैमरे की रेंज से कार काफी दूर खड़ी दिखाई दी। जिसके चलते कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है।

टॉवर चौक के आसपास लगे स्मार्ट सिटी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है। बीती रात हुई वारदात से 2 दिन पहले महाकाल थाना क्षेत्र में महाकाल लोक पार्किंग में खड़ी पूणे से आये श्रद्धालुओं की कार का कांच फोडक़र बदमाशों ने लेडिस पर्स चोरी किया था, जिसमें तीन मोबाइल फोन और पांच हजार रूपये नगद रखे थे।

Next Post

हरि फाटक महाकाल रोड आवासीय कालोनी के 34 परिवारों ने यूडीए पर लगाया भेदभाव से कार्रवाई करने का आरोप

Tue Nov 7 , 2023
बोले, 250 लोगों को नोटिस दिया है परन्तु खबरें हरिफाटक कालोनी की छपवाकर प्रताडि़त कर रहे उज्जैन, अग्निपथ। हरिफाटक महाकाल रोड आवासीय कालोनी के 34 भूखंड मालिकों को उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा प्रताडि़त किया जा रहा है। कानून की अवहेलना करते हुए लीज निरस्त करने और आवास तोडऩे के नोटिस […]