बोले, 250 लोगों को नोटिस दिया है परन्तु खबरें हरिफाटक कालोनी की छपवाकर प्रताडि़त कर रहे
उज्जैन, अग्निपथ। हरिफाटक महाकाल रोड आवासीय कालोनी के 34 भूखंड मालिकों को उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा प्रताडि़त किया जा रहा है। कानून की अवहेलना करते हुए लीज निरस्त करने और आवास तोडऩे के नोटिस दिए जा रहे हैं। इसमें भी कई लोगों को लगत नाम से नोटिस भेजे गए हैं और कई लोगों की लीज 90 साल की भरी होने के बाद भी नोटिस दिए जा रहे हैं। जो लोग लीज भरना चाहते हैं उनकी लीज नहीं भरी जा रही है।
यह आरोप पत्रकारवार्ता में भूखंड़ मालिकों परवेज ख्रान, इरशाद खानम, साजिद कुरैशी, अब्दुल सलीम चौधरी ने लगाए। उन्होंने कहा कि सभी को नियमों के तहत भूखंड आवंटित किए गए थे। अब उज्जैन विकास प्राधिकरण की नीयत खराब हो गई है और वह जमीन को हथियाने के लिए मनमाने तरीके से नोटिस भेज रहा है। दुर्भावना और घृणा की भावना से कार्रवाई कर रहा है। जबकि शहर की सभी कालोनियों के 250 लोगों को नोटिस दिए गए थे। केवल हरिफाटक महाकाल रोड आवासीय योजना के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। हमारी कालोनी के खिलाफ ही अखबारों में खबरें प्रकाशित कराई जा रही हैं। कालोनी के लोगों ने कहा कि सूचना के अधिकारी के तहत जानकारी मांगने पर भी सूचना नहीं दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोर्ट के आदेश की पालना भी उज्जैन विकास प्राधिकरण के अफसर नहीं कर रहे हैं।
हम लीज भरने को तैयार पर यूडीए नहीं ले रहा
भूखंड मालिक इरशाद खानम का कहना है कि उनके भूखंड़ की लीज भरने के लिए तैयार हैं। कई बार प्राधिकरण के आफिस में गए। सीईओ संदीप सोनी और चेयरमैन श्याम बंसल से मिले थे। उन्होंने आश्वासन दिया था कि लीज का नवीनीकरण कर दिया जाएगा। परन्तु आज तक लीज का नवीनीकरण नहीं किया गया और अब लीज निरस्त करने और निर्माण को तोडऩे के नोटिस भेजे जा रहे हैं। कई लोगों को गलत नाम से नोटिस भेजा गया है और कई लोगों की लीज भरी होने के बाद भी लीज निरस्त करने का आदेश जारी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लीज निरस्त का नोटिस नहीं लिए जाने की झूठी खबरें प्रकाशित कराई जा रही हैं। प्राधिकरण के अधिकारी झूठा पंचनामा बना रहे हैं। डाकिया कुछ लोगों को नोटिस देता है और बाकी लोगों को नोटिस नहीं देने के निर्देश की जानकारी देता है।
एक महीने पहले का नोटिस और मिला कल
परवेज खान और साजिद कुरैशी का कहना है कि उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा एक महीने पहले के नोटिस दिए अब दिए जा रहे हैं। नोटिस दिए जाने की तारीख 10 अक्टूबर 2023 दर्ज है। पर नोटिस कल मिला है। प्राधिकरण की यह गड़बड़ी सामने आने के बाद वे लोग अब मीडिया के सामने आए हैं और चाहते हैं कि उन्हें न्याय मिले। जिनकी लीज भरी है और जो लीज भरना चाहते हैं उनकी लीज नवीनीकरण किया जाए। किसी के भी मकान को तोड़ा न जाए।
10 साल में एक भी कैंप नहीं लगा
परवेज खान और साजिद कुरैशी ने कहा कि 10 साल से आज तक एक बार भी लीज नवीनीकरण के लिए इस इलाके में कैंप नहीं लगाया गया है। जबकि शहर की अन्य कालोनियों में लीज नवीनीकरण का शिविर लगाया गया। प्राधिकरण में जब भी हम लीज नवीनीकरण के लिए गए तो लीज नवीनीकरण नहीं किया गया। उनका कहना है कि लीज नवीनीकरण के लिए आवेदन किए जाने के दस्तावेज भी उनके पास हैं।
दहशत के चलते चार लोगों को अटैक
इरशाद खानम और परवेज खान ने बताया कि उज्जैन विकास प्राधिकरण इस इलाके में रहने वाले चार लोगों को हार्ट अटैक आ चुका है। एक परिवार के व्यक्ति अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
उज्जैन विकास प्राधिकरण व्ययन नियम के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, जो भी कार्रवाई की जा रही है। वह नियमों के मुताबिक की जा रही है।
-संदीप सोनी, सीईओ उज्जैन विकास प्राधिकरण