अल्पना को नेशनल योगा चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल

उज्जैन, अग्निपथ। गोवा में आयोजित यूथ स्पोर्ट्स एक्टिविटी और नीति आयोग की नेशनल योगा चेम्पियनशिप में विभिन्न प्रदेश के प्रतिभागियों ने भाग लिया। 5 नवंबर 2023 को आयोजित उक्त चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अल्पना समीर पांडे द्वारा गोल्ड मेडल हासिल किया। योग विथ अल्पना क्लास के माध्यम से अल्पना द्वारा देश सहित विदेश के स्टूडेंट को भी ऑनलाइन ऑफलाइन योग प्रशिक्षण दिया जाता है।

नवकार सेवा संस्थान ने दीवाली पर बांटी खुशियां

उज्जैन, अग्निपथ। नवकार सेवा संस्थान मैन एवं सीनियर विंग द्वारा दीवाली के शुभ अवसर पर मिठाई, नमकीन, दीपक, कपड़े एवं अन्य आवश्यक सामग्री अलग-अलग बस्तियों में जा कर वितरित की गई।

इस सेवा प्रकल्प की मुख्य लाभार्थी आशा सेठिया रही। साथ ही संस्था की अन्य महिलाओं ने भी अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम में अतिथि शिल्पी अग्रवाल थी। अध्यक्ष सारिका मारू के अनुसार संस्थापक अध्यक्ष श्वेता भंडारी के साथ सरिता रत्न बोहरा, श्वेता चोपड़ा, नेहा लीग्गा, आभा गुप्ता, मोना जैन, नीना सर्राफ, शंकुन्तला मारु, राजप्रभा, प्रमिला चोपड़ा, कुसुम तरवेचा, परिधि दाता, मंजुला भटेवरा, शीला श्रीमाल, अनिता मेहता सहित बड़ी संख्या मे महिलाओं ने विशेष सहयोग दिया।

Next Post

बेरछा-शाजापुर मार्ग पर टेलीकॉम कंपनी ने सडक़ किनारे खोदे जानलेवा गड्ढे

Tue Nov 7 , 2023
पंचायत सचिव दुर्घटना का शिकार, साथी का हाथ भी फ्रेक्चर बेरछा, अग्निपथ। क्षेत्र में टेलीकॉम कंपनी फाइबर लाइन डालने के लिए सडक़ किनारे गड्ढे खोद रही है। यह सिलसिला तीन माह से चल रहा है। इसमें से कई हिस्सों में गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। ऐसी ही एक घटना […]