पंचायत सचिव दुर्घटना का शिकार, साथी का हाथ भी फ्रेक्चर
बेरछा, अग्निपथ। क्षेत्र में टेलीकॉम कंपनी फाइबर लाइन डालने के लिए सडक़ किनारे गड्ढे खोद रही है। यह सिलसिला तीन माह से चल रहा है। इसमें से कई हिस्सों में गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं।
ऐसी ही एक घटना सोमवार शाम को शाजापुर से बेरछा लौट रहे बेरछा ग्राम पंचायत के सचिव रामबाबू पाटीदार साथी दिनेश गिरी के साथ एसडीओपी कार्यालय के सामने सडक़ किनारे खोदे गए गड्डे के कारण दुर्घटना का शिकार हो गए। जिसमे सचिव पाटीदार के सर पर चोट आई और साथ में बैठे दिनेश गिरी का हाथ फे्रक्चर हो गया था। जिनका उपचार मंगलवार को भी चलता रहा।
वही दूसरी और राहगीर महिला अपने परिजनों के साथ बाइक से गिर कर घायल हो गई। जिसे जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया। इन दुर्घटनाओं का कारण बनने वाली एयरटेल टेलीकॉम कंपनी के ठेकेदार ने सडक़ की साइड में लाइन डालने के लिए जेसीबी से गड्ढे खोद दिया है। जिसकी मिट्टी सडक़ पर बड़े पैमाने पर फेल रही है। संबंधित टेलीकॉम कंपनी का कार्य बेरछा से शाजापुर के बीच बेरोकटोक चल रहा है।
वर्तमान में विधानसभा चुनावों को लेकर क्षेत्र के पोलाय कलां तथा चोंसला कुल्मी में होने वाली स्टार प्रचारकों की सभाओं को लेकर आला अधिकारियों का आना-जाना बेरछा-शाजापुर मार्ग पर लगा हुआ है। किन्तु इस सडक़ के समीप टेलीकॉम कंपनी के खोदे गए जानलेवा गड्डो पर किसी का ध्यान नही जा रहा है। यह टेलीकॉम कंपनी के अधिकारियों की मनमानी और प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी किसी की मौत का कारण भी बन सकती है। स्थानीय रहवासियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।
इधर बेरछा से तिलावद गोविंद के बीच तीन किलोमीटर में लगभग एक दर्जन स्थानों पर सडक़ के किनारे पर मजदूरों की मद्दत से खुदाई होना चाहिए थी,किन्तु कंपनी ने जेसीबी से खोद कर फ़ाइबर लाइन डाली तथा जिसमे बगैर संकेतक लगाए सडक़ के किनारे मिट्टी फैला कर गड्ढे खुले छोड़ दिए गए है। जिसके कारण टू-लेन सडक पर बने मिट्टी के ढेर से सिंगल लेन ही उपयोग में आ रही है। जिससे वाहन चालक गिरकर दुर्घटना का शिकार हो रहे है।
जिम्मेदारों का कहना
टेलीकॉम कंपनी द्वारा कार्य को लेकर परमिशन कई बार ली जाती है। वर्तमान में कौनसी टेलीकॉम कंपनी बेरछा-शाजापुर मार्ग पर कार्य कर रही है। जानकारी लेकर संबधित कंपनी को नोटिस दिया जाएगा। राहगीरो की सुरक्षा का मामला हैं। कार्यवाही की जाएगी। – अभिषेक गोखरू, सहायक महाप्रबंधक एमपीआरडीसी – उज्जैन संभाग
-नाहिदा अंजुम शेख, नायब तहसीलदार बेरछा
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मैं जिला मुख्यालय पर हूँ। टेलीकॉम कंपनी ने जो गड्ढे खोदे है। मेरी जानकारी में नही है।