तराना, अग्निपथ। किसानों के लिए आई यूरिया की कालाबाजारी जोरों पर चल रही है । एक ओर तो किसान यूरिया के लिए डंडे खा रहे है और दूसरी ओर तराना के शासकीय वेयर हाउस में यूरिया की कालाबाजारी सामने आई है।
तराना के शासकीय वेयर हाउस से अवैध तरीके से रातों में विद्युत सप्लाई बंद कर यूरिया वितरित की जा रही थी। जानकारी लगने पर पत्रकार मौके पर पहुंचे और अधिकारियों की जानकारी दी। मामले की जांच करने नायब तहसीलदार गोवर्धन राजोरिया शासकीय वेयर हाउस पहुंचे जहा अधिकारी की जांच के बीच ही विद्युत सप्लाई काट दी गई। जब अधिकारी ने स्टोक रजिस्टर और उपलब्ध यूरिया की जांच की तो 136 बोरी यूरिया अधिक निकली। जब इस संबंध में संबंधित प्रभारी से चर्चा करना चाहा तो शासकीय वेयर हाउस के प्यून ने बताया की यह बोरियां किसान की है। जिनको बिल दे दिया है पर यूरिया नहीं ले गए। जब अधिकारी ने 6 नवंबर, शाम 5 बजे से पहले की पीओएस मशीन की रसीद मांगी तो रसीद नही दिखाई।
राजनीतिक पकड़ मजबूत बनाए कारोबारी
अवैध तरीके से यूरिया का कारोबार करने वाले निजी और शासकीय संस्था से यूरिया वितरण करने वाले आधिकारिक और पत्रकारिक क्षेत्र में बजबूती बनाने के लिए व्यक्तियों को साध कर चैनल ज्वाइन कर अवैध कालाबाजारी करते है। जब कोई अधिकारी कार्यवाही करने जाते है तो मीडिया का डर बता अधिकारी को रफा दफा कर देते हैं। वही माफिया डराने धमकाने में भी पीछे नहीं हटते है।
कभी कभी आते हैं प्रभारी
शासकीय वेयर हाउस में जिन्हे प्रभार दिया है उन अधिकारी जी ने भी अन्य को प्रभार दे दिया है सूत्रों की माने तो कोई प्रशासनिक अधिकारी कार्यवाही करने आता है और कोई छोटी मोटी गड़बड़ी सामने आती है तो कार्यवाही के नाम पर संस्थान को कुछ समय के लिए सिल कर दिया जाता है और वरिष्ठ अधिकारियों से सेटिंग कर वापसी मामले को दबा दिया जाता है ऐसे कई मामले कृषि विभाग में सालो से चल रहे है , जिससे अवैध तरीके से यूरिया वितरण करने वाले माफिया जोरो पर अवैध यूरिया वितरण कर रहे है।
मेरी दुकान बाहर है अधिकारी ने मेरी ड्यूटी शासकीय वेयर हाउस में लगाई है। मैन स्टॉक में से कुछ बोरिया दी हैं। किसानो को पहले ही यूरिया दे दी थी। अंधेरे में नही दी।
-योगेंद्र खंडेलवाल , सोसायटी संचालक
मैंने शासकीय वेयर हाउस में जांच रिपोर्ट बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को दी है। शासकीय वेयर हाउस में 136 बोरी की गड़बड़ी मिली है प्रभारी सहित जिम्मेदार मौके पर नहीं मिले।
-गोवर्धन राजोरिया नायब तहसीलदार तराना