प्याज के कट्टों के नीचे छुपा रखी थी 30 पेटी शराब

पुलिस ने जब्त कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

धार, अग्निपथ। विधानसभा चुनावों के बीच पुलिस की लगातार कार्रवाई भी देखने को मिल रही है। धार पुलिस ने गुजरात जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप को पकड़ी है। एक पिकअप वाहन में प्याज के कट्टों के नीचे छुपाकर यह शराब गुजरात ले जाई जा रही थी। कोतवाली पुलिस ने बीच में ही इसे पकड़ लिया। वाहन से पुलिस ने 30 पेटी अवैध शराब जब्त की है। साथ ही दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने शराब को गुजरात ले जाने की बात स्वीकार की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर कोतवाली टीआई कमलेश शर्मा ने टीम गठित की और कार्रवाई के लिए लगाया। पुलिस टीम ने देर रात संदिग्ध पिकअप वाहन को रोककर जांच की तो उसमें 30 पेटी शराब जब्त की है। इस शराब की कीमत वाहन सहित 9 लाख 18 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी अबरार पिता शेर आलम निवासी अहमदाबाद व दयालदास पिता देवीदास बैरागी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) में केस दर्ज किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने मासिक समीक्षा बैठक में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में प्रतिदिन आचार संहिता के तहत कार्रवाई की जा रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सीएसपी रवींद्र वास्कले के मार्गदर्शन में पीकअप वाहन जब्त किया। थाना प्रभारी शर्मा ने बताया मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बगड़ी रोड से एक वाहन धार की तरफ आ रहा हैं। ऐसे में मांडू रोड पर आनंदम कॉलोनी के सामने बैरिकेडस लगाकर चैकिंग शुरु की गई।

कुछ देर बाद पिकअप वाहन क्रमांक एमपी-14 जीसी-1395 को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर पिछले हिस्से में प्याज के कट्टों के नीचे शराब की पेटियां रखी हुई मिली। इसके बाद पुलिस टीम वाहन सहित शराब व आरोपियों को लेकर थाने पर पहुंची। जहां पर बुधवार अलसुबह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो ब्रांडों की कुल 30 पेटी अवैध शराब को जब्त किया है। कार्रवाई में एसआई प्रतीक शर्मा, प्रधान आरक्षक अरविंद, मनीष सोलंकी, आरक्षक शुभम सिंह जादौन, रामनरेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

एसटीएफ ने भी शुरू की जांच

जिले से अवैध शराब की बड़ी खेप गुजरात पहुंचती है। एक तरह से धार जिला अवैध शराब के कारोबार से जुड़ेे लोगों के कॉरिडोर का काम करता है। गुजरात में शराब बंदी हैं, जहां पर अवैध तरीके से शराब धार, आलीराजपुर व झाबुआ जिले के मार्गों से ही भेजी जाती है। पुलिस की एसटीएफ टीम अवैध शराब को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस बीच कार्रवाई की जानकारी मिलने के बाद इंदौर से एसटीएफ अधिकारी धार पहुंचे व आरोपियों से शराब परिवहन को लेकर पूछताछ की। इधर बुधवार दोपहर में आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। आरोपियों ने बताया वाहन घाटाबिल्लौद से उन्हें मिला था, आरोपी अबरार आलम अहमदाबाद में शराब बेचने का काम करता है।

रतलाम में 2 लाख रुपए से अधिक की अवैध मदिरा तथा लहान जब्त

रतलाम, अग्निपथ। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार के आदेश तथा ’सहायक आबकारी आयुक्त नीरजा श्रीवास्तव द्वारा गठित उडऩदस्तों द्वारा 7 नवम्बर को सहायक जिला आबकारी अधिकारी विजय मेड़ा के नेतृत्व में ग्राम लखनगढ़, घोड़ाखेडा तालाब किनारे, सरवनी खुर्द, मथुरी, ईश्वरनगर, खेतलपुर, लक्कड़पीठा एवम् हॉट की चौकी में वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक चेतन वैद द्वारा 07 प्रकरण पंजीबध्द कर, 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके पर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया।

अलग-अलग स्थानों से 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 85 पाव प्लेन देसी मदिरा, 01 बोतल प्लैन देशी मदिरा तथा 2000 किलोग्राम महुआ लहान घोड़ाखेड़ा से तालाब किनारे जब्त कर लहान के सेम्पल लेकर शेष लहान नष्ट किया गया। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 2 लाख 9 हजार 700 रुपए है।

उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वंदना अग्रवाल, पुष्पराजसिंह, आबकारी आरक्षक संतोष नेका, भगवती सोलंकी, बनसिंह अहरे, विक्टोरिया बोरासी, भावना खोड़े, पुष्पा मीना एवं नगर सैनिक सत्यनारायण का सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

30 लोगों को यूडीए ने नोटिस भेजे, 4 के नोटिस चस्पा किए गए

Wed Nov 8 , 2023
बेगमबाग की लीज निरस्त करने का मामला उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन विकास प्राधिकरण की लीज का उल्लंघन करने वाले 34 में से 30 भूखंड धारकों को नोटिस भेजे जा चुके हैं। इसमें से चार लोगों ने नोटिस नहीं लिए थे। इनके नोटिस वापस आ गए थे। उनके घरों पर नोटिस चस्पता […]