32 स्थाई और 78 गिरफ्तारी वारंट कराएं गये तामिल
उज्जैन, अग्निपथ। विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस गुंडे-बदमाशों के साथ फरार वारंटियों की धरपकड़ का अभियान चला रही है। गुरूवार को 32 स्थाई और 78 गिरफ्तारी वारंट तामिल कराए गये। वहीं 81 बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
एएसपी जयंतसिंह राठौर ने बताया कि आर्दश आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस गुंडे-बदमाशों के साथ लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों की धरपकड़ का अभियान चला रही है। गुरुवार को इसी क्रम में जिले में 32 स्थाई और 78 गिरफ्तारी वारंट तामिल कराए गये है। प्रतिदिन प्रतिबंधात्मक कार्रवाई बदमाशों पर जारी है, जिसमें गुरूवार को 81 के खिलाफ धारा 107, 116 के बाउंट ओव्हर भरवाए गये, वहीं 7 बदमाशों के खिलाफ 110 की कार्रवाई की गई।
पुलिस को चैकिंग अभियान भी जारी है। जिसमें यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों से 33 हजार से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया है। एएसपी राठौर ने बताया कि जिले में पुलिस की टीम 24 घंटे मुस्तैद बनी हुई है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिये शराब का उपयोग ना हो इस पर भी नजर रखी जा रही है। पिछले एक माह में कच्ची, देशी शराब करीब 40 लाख से अधिक की बरामद की जा चुकी है। वहीं अवैध शराब करोबार में लिप्त लोगों को पकड़ा गया है।
जिले में किया जा रहा पैदल मार्च
एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये पूरे जिले में पुलिस पैदल मार्च कर रही है। अनुविभागीय अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों मतदान केन्द्रों का जायजा ले रहे है। थाना स्तर पर भी पुलिस दिन-रात मार्च कर रही है। चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिये बाहर से आई सुरक्षाबों की कंपनियां भी फ्लेग मार्च कर रही है।