हर खेत में पानी पहुंचाने की होगी व्यवस्था बिजली का बिल भी 100 रुपए आएगा

सुसनेर, अग्निपथ। विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र के खेत में पानी पहुंचाने और हर घर में नल से पानी पहुंचाना मेरी जिम्मेदारी होगी। कोई गरीब नहीं रहेगा। प्रत्येक घर में एक-एक व्यक्ति को रोजगार की व्यवस्था करूंगा। वहीं मेरी बहनों की आमदनी 10 हजार तक करूंगा। सब्सिडी से क्या होता, हम किसान को सीधे लाभान्वित करेंगे, ताकि किसान की जो मर्जी हो वह खरीदे।

यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां गुरुवार को चुनावी सभा में कही। भाजपा प्रत्याशी राणा विक्रमसिंह के पक्ष में मीडिल स्कूल ग्राउंड में दोपहर 12 पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को जिताकर प्रदेश में सरकार बनाएं मैं किसी को कच्चे मकान में रहने नहीं दूंगा, छूटे हुए लोगो के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना बनाई हैं। जिनके बिजली के बिल ज्यादा आए उन्हें माफ कर, सो रुपए बिजली बिल किया जाएगा।

विधानसभा क्षेत्र में 8 और सीएम राइज स्कूल खोलेंगे

चौहान ने कहा कि राणा साहब आप चिंता मत करें, आपके विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 8 और सीएम राइज स्कूल खोलूंगा, ताकि हर एक गरीब का बच्चा प्राइवेट स्कूल की भांति शिक्षा ले सके। बहनों को 450 रुपए में सिलेंडर दूंगा।

कांग्रेस कभी भला नहीं कर सकती

मुख्यमंत्री चौहान ने मंच से कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह कांग्रेस कभी किसी का भला नहीं कर सकती। आप राणा साहब को विधायक बनाकर भेजें तभी हमारी सरकार बनेगी। मेरे साथ संकल्प ले और आप अपना विधायक चुनकर भेजे। ताकि हम भाजपा की सरकार बना सके।

इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी राणा विक्रमसिंह ने सभा में कहा कि कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है। मैं हमेशा लोगों के लिए लड़ता हूं आगे भी आपकी सेवा के लिए लगा रहूंगा। इस मौके पर सांसद रोडमल नागर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजपालसिंह सिसौदिया, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना, जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर, दिलीप सकलेचा, प्रेम मस्ताना, गोविंद सिंह बरखेडी, करणसिंह यादव, अशोक लोढा, कमल गर्ग, मांगीलाल सोनी, लक्ष्मण सिंह कावल, दिव्यांश राणा, मुकेश चौधरी, शेलेद्र सिंघई, दिनेश कानूडिया सहित जिला व मंडल पदाधिकारी सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

Next Post

कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंघार की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट से रोक

Thu Nov 9 , 2023
कांग्रेस प्रत्याशी के इस प्रचार वाहन से पुलिस ने जप्त की थी अवैध शराब धार, अग्निपथ। जिले के गंधवानी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंघार के अनुमति प्राप्त प्रचार वाहन से बीती रात ग्राम अवल्दामना से शराब जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने उमंग सिंघार सहित सीताराम […]