कार्यमुक्त किए जाने हेतु चुनाव आयोग को शिकायत
उज्जैन, अग्निपथ। नगर सरकार में पदस्थ अपर आयुक्त राधेश्याम मंडलोई द्वारा नगर निगम के ग्रुप में ही की गई पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई है। इस पोस्ट में अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी शिकायत निवारण मतदाता सहायता जिला उज्जैन के पत्र क्र. निर्वाचन/2023/148 दिनांक 31 अक्टूबर 2023 द्वारा जिला उज्जैन के समस्त विभाग प्रमुखों को भेजे गए पत्र का उल्लेख किया गया है जिसमें कर्मचारियों के स्थानांतरण होने के पश्चात कार्य मुक्त ना किए जाने के संबंध में प्रकरणों की तत्काल जानकारी चाही गई है।
श्री मंडलोई की पोस्ट में मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव श्याम बिहारी गुप्ता द्वारा प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को लिखे गए पत्र क्र. 14/1664765/2023/ दिनांक 27.10.2023 का भी हवाला दिया गया है जिसमें भारत निर्वाचन आयोग को किए गए शिकायत पत्र के आधार पर मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग ने सभी कलेक्टरों को स्थानांतरित कर्मचारियों को तत्काल कार्यमुक्त करने के संबंध में कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है।
निगम के अपर आयुक्त राधेश्याम मंडलोई ने उपायुक्त (स्थापना) पूजा गोयल को दिए हैं कि श्री विजय गोयल उपयंत्री (जिनका स्थानांतरण 6 माह पहले नगर निगम भोपाल हो चुका है) एवं श्रीमती कीर्ति चौहान सहायक आयुक्त (जिनका स्थानांतरण भी लगभग दो माह पूर्व नगर निगम भोपाल हो गया है) को स्थानांतरण होने के बाद भी भी इन्हें भार मुक्त नहीं किए जाने के संबंध में प्रतिवेदन तत्काल प्रस्तुत करें।
अधीक्षण यंत्री जारोलिया भी लपेटे में
नगर निगम उज्जैन में अधीक्षण यंत्री का कार्य देख रहे आर.आर. जारोलिया भी चपेट में आ गए हैं। उल्लेखनीय है कि श्री जारोलिया का मूल विभाग नगरीय प्रशासन एवं विकास कार्यालय उज्जैन है। महापौर मुकेश टटवाल के कृपा पात्र होने के कारण उज्जैन संभागायुक्त की मदद से उज्जैन नगर पालिक निगम में अधीक्षण यंत्री का अतिरिक्त प्रभार भी देख रहे हैं।
यहां यह उल्लेखन करना प्रासंगिक होगा कि आर.आर. जारोलिया मूल पद कार्यपालन यंत्री, म.प्र. शासन के एक आदेश क्र. 5047/912703/ 2022 दिनांक 14 नवंबर 20222 से संभागीय कार्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास उज्जैन संभाग से नगर पालिक निगम ग्वालियर स्थानांतरित किए जा चुके हैं। लगभग एक वर्ष के पश्चात भी संबंधित अधिकारियों द्वारा श्री जारोलिया को कार्य मुक्त ना किए जाने को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उज्जैन शहर (कार्यवाहक) अध्यक्ष विवेक यादव (विक्की) चुनाव आयोग भोपाल को शिकायत भी कर चुके हैं जिसमें उल्लेख किया गया श्री जारोलिया विगत 15 वर्षों से उज्जैन में ही पदस्थ हैं।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
जारोलिया के स्थानांतरण का मामला संधोशन हेतु भोपाल में उच्चाधिकारियों के पास लंबित है, वहां से निर्देश प्राप्त होते ही कार्यमुक्त कर दिया जाएगा। – श्री राजीव निगम, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास उज्जैन संभाग
निर्वाचन के कारण समस्त कर्मचारी जिलाधीश के अधीन हैं। सोमवार को विजय गोयल को कार्यमुक्त करने के संबंध में प्रकरण जिलाधीश के पास भेज दिया जाएगा। अंतिम निर्णय उन्हें ही करना है। कीर्ति गोयल के मामले में शायद न्यायालय के कुछ निर्देश दें।
– रोशनसिंह, आयुक्त नगर पालिक निगम उज्जैन