उज्जैन, अग्निपथ। विनोद मिल मजदूरों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार भुगतान की बीसवी सूची 10 नवम्बर को जारी हुई जिसमें कुल 139 श्रमिकों जिसमें 9 जीवित एवं 130 मृतक श्रमिको को कुल 3,22,52,168 रूपये का भुगतान किया गया।
अधिवक्ता धीरजसिंह पंवार के साथ उज्जैन मिल मजदुर संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह भदौरिया, कोषाध्यक्ष संतोष सुनहरे एवं वस्त्र उद्योग श्रमिक संघ के प्रधानमंत्री प. हरिशंकर शर्मा ने परिसमापक कार्यालय द्वारा जारी की गयी सूची से मजदूरों को अवगत कराया। साथ ही बताया कि जिन श्रमिको के आवेदन व श्रमिकों के दस्तावेज जमा किये उनकी जाँच प्रक्रिया परिसमापक कार्यालय में जारी है।
ओमप्रकाश भदौरिया ने बताया कि अब तक कुल 3711 मजदूरों को भुगतान किया जा चूका है मृतकों की बारहवी सूची में 130 मृतक श्रमिकों के वारिसों को 3,03,88,524 राशि का भुगतान किया गया और जीवित श्रमिकों की बीसवी सूची में 9 जीवित श्रमिकों को 18,63,644 राशि का भुगतान किया गया जिसकी सूची उज्जैन मिल मजदुर संघ कार्यालय कोयला फाटक पर चस्पा की जा रही है।
विनोद मिल के मामले में मजदूरो एवं उनके उत्तराधिकारी को भुगतान सम्बंधित सुचना उज्जैन मिल मजदुर संघ द्वारा विगत 31 वर्षो के संघर्ष उपरांत विनोद मिल के श्रमिको को सुप्रीम कोर्ट के आदेश से भुगतान परिसमापक अधिकारी कार्यालय से किया जा रहा है। जो श्रमिकगण ने भुगतान हेतु आवेदन नही दिए है वे स्वयं या उनके वारिस उत्तराधिकारी भुगतान प्राप्त करने हेतु शीघ्र यूनियन कार्यालय में अपने आवश्यक दस्तावेज जमा कराने की कृपा करे ताकि जल्द से जल्द भुगतान करवाया जा सके।